पानी भरे गड्ढे और नदी में डूबने से चार लोगों की मौत, मृतकों में बच्चे भी

 पानी भरे गड्ढे और नदी में डूबने से चार लोगों की मौत, मृतकों में बच्चे भी

गोपालगंज में तीन अलग-अलग मामलों में चार लोगों की डूबने से मौत हो गई है. मृतकों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं जबकि मासूम बच्चों को बचाने गया एक युवक भी अभी तक लापता है जिसकी तलाश की जा रही है. घटना जिले के कुचायकोट और नगर थाना क्षेत्र की है. पहली घटना कुचायकोट के सिरसिया गांव की है जहां अपनी मां के साथ दाहा नदी में नहाने गया 7 साल का मासूम आशीष कुमार मिश्रा डूब गया.

उसे बचाने के लिए गांव का ही युवक राजकिशोर राम नदी में कूद गया, जो दाहा नदी में लापता हो गया. मासूम बच्चे का शव नदी से बाहर निकाल लिया गया है लेकिन लापता युवक राजकिशोर राम अभी तक लापता है जिसकी तलाश की जा रही है. दूसरी घटना कुचायकोट के रामपुर माधो गांव की है. यहां 14 वर्षीय किशोर वकील राम बकरी चराने गया था जिसकी पानी भरे गड्ढे में डूब कर मौत हो गई. वह रामपुर माधो गांव का रहने वाला था. तीसरी घटना नगर थाना के डुमरिया गांव की है जहां एक 14 वर्षीय बच्ची बकरी चराने गयी थी वह भी पानी भरे गड्ढे में डूब गयी जिसे निकालने के लिए ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

संबंधित खबर -