पटना में कोरोना संक्रमितों के इलाज हेतु चौदह और प्राइवेट हॉस्पिटलों को किया गया पंजीकृत

 पटना में कोरोना संक्रमितों के इलाज हेतु चौदह और प्राइवेट हॉस्पिटलों को किया गया पंजीकृत

बिहार की राजधानी पटना में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चौदह और प्राइवेट अस्पतालों को जिला प्रशासन ने कोविड 19 संक्रमितों के उपचार हेतु पंजीकृत किया है। इसके पूर्व 33 प्राइवेट अस्पतालों को जिला प्रशासन द्वारा पंजीकृत किया गया था। इस प्रकार से कोरोना संक्रमितों के उपचार हेतु कुल 47 प्राइवेट हॉस्पिटलों को पंजीकृत किया जा चुका है। प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए चौदह प्राइवेट हॉस्पिटलों में 199 बेड है। इस प्रकार प्राइवेट हॉस्पिटलों में अब कुल 985 बेड हो जाएंगें।
राजधानी पटना में पंजीकृत किये गये प्राइवेट अस्पतालों के नाम :

  1. पम व्यू हॉस्पिटल, अंबेडकर पथ पटना
  2. सन हॉस्पिटल, कंकडबाग मेन रोड, पटना
  3. श्याम हॉस्पिटल, कंकड़बाग
  4. सत्यव्रत हॉस्पिटल, कंकड़बाग
  5. आनंदिता हॉस्पिटल, राजेंद्र नगर,
  6. श्यान मल्टी स्पेषलिटी हॉस्पिटल, फुलवारीषरीफ
  7. एसएस हॉस्पिटल, अनीसाबाद
  8. आयुष्मान केयर हॉस्पिटल, दनियावां
  9. सत्यदेव सुपर स्पेषलिटी हॉस्पिटल, मजिस्ट्रेट कॉलोनी
  10. मनोकामना सीसी एंड ई हॉस्पिटल, बिग्रहपुर
  11. सत्यम हॉस्पिटल, शेखपुरा बेली रोड
  12. कुर्जी होली फैमिली, सदाकत आश्रम पटना
  13. तारा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर, बीपी कोइराला मार्ग, बैंक रोड, पटना
  14. एम आर हॉस्पिटल, राजा बाजार
    कोविड-19 की जांच :
    आईजीआईएमएस, पीएमसीएच, गर्दनीबाग अस्पताल, होटल पाटलिपुत्र अषोका, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल, जीजीएच, पटना सिटी।
    कोरोना टीकाकरण केंद्र :
    एम्स-कोवैक्सीन, पीएमसीएच-कोवैक्सीन, आईजीआईएमएस-कोविषील्ड, एनएमसीएच-कोवैक्सीन, न्यू गार्डिनर- कोवैक्सीन, गर्दनीबाग अस्पताल-कोवैक्सीन, पारस-कोविषील्ड, मेडिवर्सल-कोविषील्ड, जयप्रभा-कोवैक्सीन, जीजीएच पटना सिटी-कोवैक्सीन, एलएनजेपी षास्त्रीनगर-कोवैक्सीन, रूबन-कोविषील्ड

संबंधित खबर -