निशुल्क परामर्श : कोरोना संक्रमितों के लिए पटना महावीर मंदिर न्यास की ओर से डॉक्टरों की सूची जारी किया

 निशुल्क परामर्श :  कोरोना संक्रमितों के लिए पटना महावीर मंदिर न्यास की ओर से डॉक्टरों की सूची जारी किया

राजधानी पटना के महावीर मंदिर न्यास की ओर से कोरोना संक्रमितों हेतु डॉक्टरों की फोन नंबर के साथ सूची जारी कि गयी है। कोरोना संक्रमित मरीज फोन के जरिये चिकित्सकों से निशुल्क परामर्श ले सकते है। महावरी न्यास समिति द्वारा संचालित महावीर वात्सल्य हॉस्पिटल से पांच चिकित्सक और महावीर आरोग्य संस्थान के द्वारा आठ चिकित्सक की सूची फोन नंबर के साथ जारी कि गई है जो कोरोना से संबंधित निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श देगें।
महावीर मंदिर न्यास संचालित, महावीर कैंसर संस्थान से चिकित्सकों की सूची अलग से जारी कि गई है। कोरोना से ग्रसित हो रहे कैंसर मरीजों को महावीर कैंसर संस्थान के चिकित्सक निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श देगें।
महावीर मंदिर न्यास की ओर से जारी डॉक्टरों की सूची :
महावीर आरोग्य संस्थान द्वारा जारी :
समय : दस बजे सुबह से छह बजे शाम तक

डॉ. राकेष कुमार-8757009150, डॉ. बीपी सिंह- 9931310609, डॉ. राजेष कुमार- 9470810056, डॉ. विषाल किषोर- 9386374229, डॉ. विकास कुमार सिन्हा- 9431492121,
डॉ. मेजर जेके सिंह- 9613991117 (शाम चार से छह बजे तक)
महावीर वात्सल्य अस्पताल द्वारा जारी :
समय : दस बजे सुबह से पांच बजे शाम तक

डॉ. अभिषेक कुमार- 9984853466, डॉ. प्रियंका कुमार- 8252015076, डॉ. षिव कुमार सिंह- 9639630601, 8969961455, डॉ. श्वेता राज- 8210132679, डॉ. ए के सिन्हा- 7909033831 संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -