श्रीराम मंदिर के खातें से फर्जी चेक द्वारा छह लाख रूपये निकाले गये

 श्रीराम मंदिर के खातें से फर्जी चेक द्वारा छह लाख रूपये निकाले गये

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण की रकम पर जालसाजों की नजर है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से दो फर्जी चेकों के जरिए छह लाख रूपये की रकम जालसाजों ने पार कर दिए। इसे लेकर बुधवार को कोतवाली में ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने मुकदमा दर्ज करा दिया है। डीआइजी दीपक कुमार ने कहा है कि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के जिस अकाउंट में फर्जी चेक द्वारा छह लाख रूपये ट्रांसफर किए गए है, वह महाराष्ट्र का है। एकाउंट को सीज का जांच की जा रही है।


ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने बताया कि क्लियरिंग शाखा के कर्मचारियों ने यदि उनसे कुछ पूछा नहीं होता तो 9.86 लाख रूपये ट्रस्ट के जालसाजों के हाथों में चले जाते है। चंपत राय ने कहा कि नौ सितंबर को यह चेक संभवतः जारी हुआ है। इससे पूर्व क्रमशः एक और आठ सितंबर को दो फर्जी चेक 2.5 लाख व 3.5 लाख का जारी हुआ। दोनों फर्जी चेकों का भुगतान भी हो गया है। लेकिन भुगतान जो खाते में किया गया है उस खाते में अभी दो लाख रूपये शेष है जबकि बाकि चार लाख रूपये की निकासी कर ली गयी है। ट्रस्ट के महासचिव ने पुलिस और बैंक पर विष्वास जताया व कहा कि वे अपने जांच में कामयाब होंगे।


श्रीराम जन्मभूमि पर दिव्य भव्य मंदिर निर्माण शुरू होने की बहुप्रतीक्षित घड़ी आ गई है। पहले टेस्ट पिलर की ढलाई शुक्रवार सुबह गर्भगृह पर शुरू होगी। विशेष्ज्ञ पिलर तैयार होने के बाद इसे मजबूती की कसौटी पर कसेंगे। सबकुछ ठीक होने पर 1200 और स्तंभ तैयार किया जाएगा। इन पिलरों पर मंदिर की नींव रखी जाएगी। सौ फीट गहरा व एक मीटर व्यास का टेस्ट पिलर होगा। कंक्रीट इस पीलर में भरने के लिए बाहर से मंगाया जा रहा है।

 संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -