गंभीर की धोनी को सलाह, इस स्पिनर को खरीदा तो बढ़ जाएगी टीम की ताकत : IPL Auction 2021
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि इस सीजन में ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को रिलीज करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) को इंग्लैंड के मोईन अली (Moeen Ali) पर दांव लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ऑफ स्पिनर्स को काफी पसंद करते हैं. ऐसे में अगर वे मोईन अली को खरीदते हैं. तो टीम की कई परेशानियां दूर हो सकती हैं. इंग्लैंड का ये ऑफ स्पिनर हरभजन की भरपाई कर सकता है.
गंभीर ने आगे कहा कि हर फ्रेंचाइजी के लिए ये जरूरी होता है कि वो टीम के लिए सबसे बेहतर कॉम्बिनेशन चुने. फिलहाल, सीएसके के पास बतौर लेग स्पिनर इमरान ताहिर और कर्ण शर्मा हैं. उनके पास बाएं हाथ का एक स्पिनर भी है. जो मौका पड़ने पर अच्छी बल्लेबाजी कर लेता है. टीम कॉम्बिनेशन के लिहाज से सीएसके ने सभी जरूरी बातों पर ध्यान दिया है. अब बस टीम को एक ऑफ स्पिनर की जरूरत है, जो विरोधी टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज होने की सूरत में टीम के लिए काफी उपयोगी हो सकता है.
उन्होंने कहा, ”धोनी की अगुवाई में टीम के पास हमेशा ही ऑफ स्पिनर रहा है. पहले रविचंद्नन अश्विन, फिर हरभजन सिंह. टीम को खासतौर पर ऐसे फिंगर स्पिनर की जरुरत है. जो नई बॉल भी गेंदबाजी कर सके और यह खूबी मोईन अली में है.”
मोईन अली सीएसके की हर जरूरत पूरी कर सकते हैं: गंभीर
इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि सीएसके की हर जरूरत को मोईन अली पूरी कर सकते हैं. वे टॉप के साथ लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं. इतना ही नहीं. वे नई गेंद से भी बॉलिंग कर सकते हैं. टी-20 क्रिकेट में इंग्लैंड का ये गेंदबाज पहले भी ऐसा कर चुका है. मोईन के प्लेइंग-11 में रहने की सूरत में टीम फाफ डुप्लेसी के जोड़ीदार के रूप में मोईन अली से ओपनिंग करा सकती है. वहीं, अगर किसी टीम में बाएं हाथ का बल्लेबाज ओपनिंग करने आता है. तो उसके खिलाफ मोईन नई गेंद से शुरुआत कर सकते हैं. वे चेपॉक की ट्रनिंग ट्रैक पर काफी असरदार साबित हो सकते हैं.
मोईन अली ने चेन्नई टेस्ट में 8 विकेट लिए थे
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मोईन यह दिखा भी चुके हैं. उन्होंने मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया था. इस ऑफ स्पिनर ने मैच में 8 विकेट लेने के साथ ही दूसरी पारी में 18 गेंद पर 43 रन बनाए थे. इसके अलावा कर्नाटक के ऑलराउंडर कृष्णापा गौतम पर भी सीएसके दांव लगा सकती है. गौतम लोअर ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) :
रिलीज : शेन वॉटसन (संन्यास ले चुके), मुरली विजय, केदार जाधव, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, मोनू सिंह.
रिटेन : महेंद्र सिंह धोनी, रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, सैम कुर्रन, जोश हेजलवुड, इमरान ताहिर, फाफ डुप्लेसी, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडू, मिचेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, नारायण जगदीशन, केएल आसिफ, लुंगी एनगिडी, साई किशोर.
बची हुई राशि : 19.9 करोड़ रुपये