गांधीनगर FSL ने दीपिका पादुकोण, सारा और श्रद्धा सहित ड्रग पैडलर्स के 80 से अधिक आईफोन में से 30 का डेटा रिकवर किया
बॉलीवुड से जुड़े ड्रग्स केस में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गांधीनगर स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) को डेटा जांच के लिए सौंपा गया था।
इनमें से 30 मोबाइल डेटा की फाइनल रिपोर्ट एफएसएल ने एनसीबी को सौंप दी है। बता दें, एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रिया चक्रवर्ती, अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड सहित मुंबई के कई ड्रग्स पैडलर के 100 गैजेट्स से डेटा रिट्राइव कर 2 हार्डडिस्क भरकर एफएसएल को दिया था। इसमें वाट्स-एप चैट, फोन कॉल्स, वीडियो-क्लीपिंग्स का दो साल के डेटा शामिल है। हालांकि, अभी भी अन्य 70 गैजेट्स का जांच जारी है।
500 एचडी मूवी स्टोर होने के बराबर है डेटा
देश का यह पहला ही मामला है, जब एफएसएल द्वारा एक साथ 100 गैजेट्स के डेटा खंगाला जा रहा है। इसके लिए एफएसएल को 15 लाख रुपए की फीस मिली है। इनमें 30 फोन में से ही इतना डेटा निकाला गया है, जिसमें दो हार्डडिस्क भर जाएं। एफएसएल से मिली जानकारी के अनुसार एनसीबी ने उन्हें 500 एचडी मूवी के स्टोर होने के बराबर डेटा सौंपा है। इस डेटा से एनसीबी को यह जानकारी मिलेगी की किस एक्टर के संपर्क में कौन ड्रग पैडलर कब-कब संपर्क में आया।
चाईनीज फोन से डेटा निकालने के लिए खास टूल का उपयोग किया
एफएसएल से मिली जानकारी के अनुसार इन 100 गैजेट्स में एक फोन चीन की कंपनी का था, जो अमेरिका में प्रतिबंधित है। इस फोन से डेटा निकालना काफी मुश्किल था। जिसके लिए एक खास टूल डेवलप कर उसका उपयोग किया गया। इसका पूरा डेटा भी रिट्राइव कर एनसीबी को सौंप दिया गया है।
अर्जुन रामपाल, उनकी गर्लफ्रेंड और उसके भाई के 10 से ज्यादा फोन
इन 30 फोन के डेटा में सिर्फ 10 तो अर्जुन रामपाल, उनकी गर्लफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के भाई का ही है। ये सभी फोन एनसीबी द्वारा सीज किए गए थे। इसका डेटा भी रिट्राइव कर एनसीबी को सौंप दिया गया है।