गांधी जी के परपोते की कोरोना से मौत, जानिए- कितनी बड़ी है बापू की फैमिली
महात्मा गांधी के परपोते सतीश धुपेलिया का COVID19 संक्रमण के चलते देहांत हो गया है. उनकी आयु 66 वर्ष की थी तथा वे दक्षिण अफ्रीकी मूल के थे. उनके परिवार के लोगों ने इस बात की पुष्टि की कि वह निमोनिया से पीड़ित थे तथा एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे. वहीं उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ और रविवार 22 नवंबर को उनकी मौत हो गई.
उनके परिवार में दो बहनें उमा और कीर्ति मेनन हैं जो दक्षिण अफ्रीका में ही रहती हैं.. गांधी जी के सबसे बड़े बेटे हरीलाल गांधी के बेटे शांति गांधी का जन्म 1 जुलाई 1940 को हुआ था. वह वर्ष 2010 में अमेरिका में कंसास के अस्पताल से कार्डियोवास्कुलर सर्जन के रूप रिटायर हुए थे. वे कंसास से रिपब्लिकन पार्टी के मेंबर भी हैं.
गांधी जी की पोती इला गांधी, एक पीस एक्टिविस्ट हैं. वह साउथ अफ्रिका में साल 1994 से 2004 तक MP यानी सांसद रह चुकी हैं. उन्होंने वेरुलम चाइल्ड एंड फैमिली वेलफेयर सोसाइटी के लिए 15 साल और डर्बन इंडियन चाइल्ड एंड फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के लिए 5 साल, सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर काम किया है. इला का जन्म गांधी जी के दूसरे बेटे मनीलाल गांधी के घर 01 जुलाई 1940 को हुआ था.गांधी जी की परपोती लीला गांधी ब्राउन यूनिवर्सिटी में एक जानी मानी औपनिवेशिक शिक्षिका हैं. इनका जन्म 1966 में हुआ था. लीला इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी, शिकागो यूनिवर्सिटी और ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में भी पढ़ा चुकी हैं. लीला गांधी जी के सबसे छोटे बेटे देवदास गांधी के बेटे रामचंद्र गांधी की पुत्री हैं.