पटना में महिला चोरों का गिरोह एक्टिव, सिर पर पल्लू रख सुबह के वक्त अकेली महिलाओं को बनाती हैं निशाना
राजधानी पटना में कई ऐसी चोरी की घटनाएं दर्ज हुई हैं। जिनको अंजाम महिलाओं ने दिया है। महिला चोर चुपके से घर में घुस कर सामान उठाती हैं और चलते बनती हैं। चोरी हुए समानों में सबसे अधिक संख्या मोबाइल, लैपटॉप जैसे गैजेट्स और नगद पैसों शामिल है। पिछले दो दिनों में एक महिला ने तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। खास बात यह है कि महिला चोर सुबह के वक्त ही घटना को अंजाम देती हैं। सिर को साड़ी के पल्लू से ढक लेती हैं ताकि इनकी पहचान ना हो पाए।
आपको बता दें पटना के पटेल नगर से 1 अगस्त को चोरी की वारदात सामने आई है। पटेल नगर में महिला ने घर में घुस कर 20 हजार कैश और मोबाइल चोरी कर ली। घर की मालकिन मालती देवी ने बताया कि महिला चोर ने 20 हजार कैश, मोबाइल और ATM कार्ड चुरा कर भाग गई। घटना के बाद मालती देवी ने CCTV फुटेज चेक किया तो पता चला कि एक महिला चोर ने उनके घर से चोरी की थी। महिला घर में चुपके से घुसी और उसके बाद नकदी, मोबाइल और एटीएम लेकर चली गई। मालती ने शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज कराया है।
इसके अलावा गर्दनीबाग थाने के सरिस्ताबाद से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। पूजा कुमारी के घर से लैपटॉप, मोबाइल, घड़ी और पर्स की चोरी हो गई। सुबह में पूजा अपने छत पर थी जब वो छत से उतरी तो उनके घर का दरवाजा खुला हुआ था और सामान गायब था। पूजा घर से बाहर आई और अगल बगल पूछताछ की। पड़ोसी ने बताया कि एक औरत सीधे अंदर गई और फिर बाहर निकल कर चली गई। पूजा ने चोरी के मामले को लेकर गर्दनीबाग थाना में मामला दर्ज कराया है। पूजा सचिवालय में डाटा ऑपरेटर का काम करती है।