बिहार में गंगा नदी देने लगी खतरनाक संकेत, बक्सर से लेकर कहलगांव तक नदी लाल निशान से ऊपर

 बिहार में गंगा नदी देने लगी खतरनाक संकेत, बक्सर से लेकर कहलगांव तक नदी लाल निशान से ऊपर

बिहार में गंगा नदी अब खतरनाक संकेत दे रही है।बक्सर से कहलगांव तक हर जगह नदी लाल निशान से पार है। बीते दिन सोमवार को बक्सर में 20 सेमी ऊपर चढ़ी और लाल निशान से 31 सेमी ऊपर चली गई। वही, कहलगांव में 91 सेमी लाल निशान से ऊपर बह रही है। पुनपुन और सोन दोनों का जलस्तर एक साथ बढ़ना खतरे को और बढ़ा रहा है।

सेल sale

पटना में पुनपुन, सोनऔर गंगा ये तीनों नदी लाल निशान ऊपर चली गई है।नदी का जलस्तर मंगलवार तक सभी जगहों पर 10 से 20 सेमी और बढ़ने की आशंका है। बता दें कि पटना में गंगा नदी सोमवार को गांधी घाट पर 13 सेमी ऊपर चढ़कर लाल निशान से 98 सेमी ऊपर बह रही है।साथ ही दीघा घाट में 14 सेमी ऊपर चढ़कर लाल निशान से 41 सेमी ऊपर बहने लगी है। हाथीदह में 88, भागलपुर में 6 और कहलगांव में 91 सेमी लाल निशान से ऊपर बह रही है। हाथीदह में 88, भागलपुर में 6 और कहलगांव में 91 सेमी लाल निशान से ऊपर बह रही है। परेशानी यह है कि मंगलवार तक इन तीनों नदियों के और बढ़ने की आशंका जताई गई है।

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में इस नदी का जलस्तर 41 सेमी बढ़ा और और मंगलवार तक 61 सेमी और बढ़ने की आशंका है। पटना के लिए खतरा यह है कि नीचे उतरने के बाद पुनपुन फिर से बढ़ने लगी है। पटना के श्रीपालपुर में यह नदी लाल निशान से 40 सेमी ऊपर चली गई।

संबंधित खबर -