Gaya News: इथेनॉल से फुल टैंकर गया में पलटा, क्रेन से उठाने के दौरान लगी भीषण आग

 Gaya News: इथेनॉल से फुल टैंकर गया में पलटा, क्रेन से उठाने के दौरान लगी भीषण आग

बिहार के गया में एक बड़ा हादसा होने से टल गया I गया-डोभी मुख्य सड़क मार्ग (NH-83) पर टेकुना फार्म के समीप बीते बुधवार यानी 4 सितंबर की देर रात इथेनॉल से फुल टैंकर अचानक पलट गया I पलटने के समय टैंकर सुरक्षित था लेकिन जैसे ही उसे उठाने के लिए क्रेन को लाया गया तो बिजली के तार के संपर्क में आने से भीषण आग लग गई I घटना के बाद टैंकर चालक फरार हो गया I

उधर, देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया I इस घटना में आग ने एक क्रेन को भी अपनी चपेट में ले लिया I इतना ही नहीं बल्कि अगलगी की इस घटना में सड़क के किनारे स्थित कई दुकानें जलकर राख हो गईं I आग इतनी भयावह थी कि कुछ देर के लिए एनएच-83 पर आवागमन ठप हो गया I आग की लपटें कुछ दूर तक दिख रही थीं I इस दौरान आसपास के कुछ लोगों की भीड़ जुट गई I

आपको बता दें मौके पर मौजूद लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी I मौके पर गया और बोधगया से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची I इसके बाद कड़ी मशक्कत करते हुए फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया I एक बड़ा हादसा जरूर टल गया लेकिन इस घटना के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरातफरी जरूर मच गई थी I हालांकि समय रहते सब कुछ नियंत्रण में कर लिया गया I घटनास्थल पर पहुंचे फायर ऑफिसर संजय कुमार ने बताया कि सूचना के बाद आग बुझाने के लिए टीम मौके पर पहुंची I शॉर्ट सर्किट से आग लगी है I आग की लपटें इतनी तेज थीं कि फायर बिग्रेड को दूसरा वाहन लाना पड़ा I जान-माल की क्षति नहीं हुई है I 

संबंधित खबर -