सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर
1. प्रतिवर्ष ‘विश्व रेडियो दिवस’ कब मनाया जाता है?
–13 फरवरी को
2.प्रतिवर्ष 13 फरवरी को ‘राष्ट्रीय महिला दिवस’ किसकी जयंती पर मनाया जाता है?
–हिमाचल प्रदेश
3.हाल ही में, किसने ‘फेमिना मिस इंडिया 2020’ का खिताब जीता है?
–मानसा वाराणसी
4.किस राज्य में हाल ही में, भारत का पहला ‘थंडरस्टॉर्म रिसर्च टेस्टबेड’ बनाने की घोषणा हुई है?
–ओडिशा
5. प्रतिवर्ष ‘विश्व मिर्गी दिवस’ कब मनाया जाता है?
–फरवरी महीने के दुसरे सोमवार को
6. हाल ही में, किसे कर्नाटक का 31वां जिला बनाया गया है?
–विजयनगर
7. किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, छात्रों के लिए ‘मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा स्कीम’ की घोषणा की है?
– दिल्ली
8.किस खिलाड़ी को जनवरी 2021 के लिए ICC Men’s Player of the Month अवार्ड के लिए चुना गया है?
–ऋषभ पंत
9.प्रतिवर्ष ‘विश्व दलहन दिवस’ कब मनाया जाता है?
– 10 फरवरी को
10. हाल ही में, किस क्रिकेटर को वर्ष 2020-21 का “एलन बॉर्डर मेडल” सम्मान मिला है?
–स्टीवन स्मिथ
11.हाल ही में, कौन विश्व व्यापार संगठन (WTO) की पहली महिला महानिदेशक बनी है?
–नगोजी ओकोंजो इवेला