पिम्पल्स से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे

 पिम्पल्स से छुटकारा पाने के घरेलू  नुस्खे

चाहे लड़का हो या लड़की हर कोई चाहता है की उसकी स्किन साफ़ दिखे और कोई दाग धब्बे न हो ,लेकिन समय पर खान-पान  और प्रदुषण के कारण युवा इससे ग्रस्त है |

 पिम्पल्स क्यों निकलते है ?

ये तभी निकलना शुरू होते है जब रोमछिद्र में तेल और डेड स्किन इकट्ठा हो जाती है | इसे हम इंग्लिश में “एक्ने वल्गेरिस” कहते है|

पिम्पल्स दूर करने के घरेलू उपाय

एलोवेरा –

दाग -धब्बे दूर करने के लिए एलोवेरा बहुत कारगर साबित हुआ है |रात को इसे लगाकर सोए और सुबह चेहरा धो ले |

परिणाम जल्दी दिखने लगेंगे |

तुलसी के पत्ते

सप्ताह में दो बार एक चम्मच तुलसी के पत्तों का पाउडर, नीम के पत्तों  का पाउडर और हल्दी पाउडर मिला ले और थोडा सा मुल्तानी मिट्टी का भी पाउडर मिला ले और इसका पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाये ,चेहरा कोमल और साफ़ दिखेगा |

निम्बू का रस –

निम्बू में सिट्रिक एसिड पाया जाता है , जो जलन को कम करने ,दाग के निशान मिटाने और स्किन में पड़ने वाली झुर्रियो को दूर करने में बेहद फायदेमंद माना  जाता है | निम्बू का रस त्वचा की रंगत निखारने में भी मदद करता है |

पिम्पल्स से निजात पाना है तो हल्दी इसमे काफी उपयोगी है | पिम्पल्स के लिए थोड़ी से हल्दी को पानी या दूध में मिलाकर उस जगह पर लगाये और रात भर ऐसे ही छोड़ दें , सुबह उठ कर पानी से चेहरा धो लें | रोजाना ऐसा करने से पिम्पल्स से राहत मिलेगी |

विटामिन-ई

fish oil capsules

 पिम्पल्स को ठीक करने के लिए विटामिन-ई के कैप्सूल एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते है |इसके लिए इस कैप्सूल को तोड़ कर उसे दाग वाली जगह पर लगाये| इसको आप दिन में एक या दो बार इस्तेमाल कर सकते है |

लहसुन

 लहसुन की दो कलियां को एक लौंग के साथ पीस लें और इस पेस्ट को कुछ समय के लिए चेहरे पर लगायें  और कुछ दिनों में पिम्पल्स की प्रॉब्लम  दूर हो जाएगी |

  • इस्तेमाल किया हुआ तौलिया दुबारा इस्तेमाल में न लाएं|
  • सोने से पहले अपने चेहरे को साफ़ पानी से धो लें |
  • तली हुई चीज़े न खाएं |
  • एक कटोरी में शहद और हल्दी डालकर अच्छी तरह मिला ले और से चेहरे पर लगाये, कम से कम इसे 30 मिनट के लिए इसे अपने चेहरे पर लगाकर रखें इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें | सप्ताह में कम से कम दो बार इसका इस्तेमाल करें |

AB BIHAR NEWS ” सच कि तलाश , सच्ची खबर “

संवादाता ” अमीषा सिंह “

संबंधित खबर -