एक ही मोबाइल नंबर से बनवाएं पूरे परिवार का पीवीसी आधार कार्ड, जानें कैसे

 एक ही मोबाइल नंबर से बनवाएं पूरे परिवार का पीवीसी आधार कार्ड, जानें कैसे

अगर आप एटीएम कार्ड की तरह अपने आधार को पाना चहते हैं तो आप अपने किसी भी मोबाइल नंबर से पूरे परिवार का कार्ड बना सकते हैं।

अगर आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तब भी नया PVC आधार कार्ड आपके घर तक पहुंच जाएगा। पिछले साल यूआईडीएआई ने अक्तूबर में पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) कार्ड लॉन्च किया था। यह एटीएम कार्ड की तरह दिखता है।

अब यूआईडीएआई ने एक नई सुविधा शुरू की है। यूआईडीएआई  ने ट्वीट कर बताया है कि आप अपने आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर की परवाह किए बिना वेरीफिकेशन के लिए किसी भी मोबाइल नंबर का उपयोग कर ओटीपी मंगा सकते हैं। एक व्यक्ति पूरे परिवार के लिए आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है।

सिर्फ 50 रुपये में बनाएं एटीएम वाला आधार

डेबिट-क्रेडिट कार्ड की तरह दिखने वाला नया आधार महंगा नहीं है। यूआईडीएआई ने आम लोगों की सुविधा को देखते हुए इसके लिए सिर्फ 50 रुपये का शुल्क रखा है। विशेषज्ञों का कहना है कि आसानी से आपके बटुए में आ जाने वाला और कई सुरक्षित फीचर्स से लैस पीवीसी आधार ज्यादा सुविधानक है। साथ ही इसके लिए जो शुल्क रखा गया है वह जेब पर ज्यादा भारी भी नहीं है।

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -