चैत्र नवरात्री में इस दिन होगी घटस्थापना , जानें मुहर्त

 चैत्र नवरात्री में इस दिन होगी घटस्थापना , जानें मुहर्त

चैत्र मास में चैत्र नवरात्रि व्रत रखे जाते हैं। हिंदु पंचांग के अनुसार कहा जाता है कि इस महीने से नया साल शुरू होता है, इसलिए कोई भी नया शुभ कार्य करने के लिए ये नवरात्रि के व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। पहले नवरात्रि यानी प्रतिपदा के दिन कलश स्थापना की जाती है। नवरात्रि में जौ भी बोए जाते हैं। इसे माता की खेती कहते हैं, ऐसा कहा जाता है कि जौ जितने ऊंचे होते हैं उतने ही खुशहाली के संकेत देते हैं। नवरात्रि में कलश स्थापना बहुत महत्वपूर्ण है।

Durga Puja 2020: 25 Wishes, Images, SMS, WhatsApp Status And Facebook  Messages

चैत्र नवरात्र की प्रतिपदा तिथि कलश स्थापना से पहले  सुबह स्नान करके साप कपड़े पहन लें। इसके बाद पाद्य, लाल वस्त्र, अक्षत, पुष्प, धूप, दीपक, नैवेद्य, पुष्प और सोलह श्रृंगार की वस्तुएं लेकर मां का  श्रृंगार करें। इसके बाद सबसे पहले गणपति पूदन के बाद कलश स्थापना करें।

Navratri 2020: What are the nine forms of Maa Durga and the special prasad  offered to them

इसके लिए सबसे पहले एक लाल कपड़े में सुपारी, चावल और पैसे बांधकर इसे नारियल में बांधे और फिर लोटे में कलावा बांधकर नीचे गेहूं रखकर उस पर कलश स्थापित करें। नारियल के नीचे पान के पत्ते भी रखें। इस प्रकार विधि से कलश की रोज पूजा करनी चाहिए और नौ दिनों बाद इसे उठाया जाता है। 

घटस्थापना का शुभ मुहूर्त-

Shakti Within Every Woman: Leadership Lessons From Goddess Durga -  SheThePeople TV

दिन- मंगलवार
तिथि- 13 अप्रैल 2021
शुभ मुहूर्त- सुबह 05 बजकर 28 मिनट से सुबह 10 बजकर 14 मिनट तक।
अवधि- 04 घंटे 15 मिनट
घटस्थापना का दूसरा शुभ मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 56 मिनट से दोपहर 12 बजकर 47 मिनट तक।

संबंधित खबर -