गाजियाबाद: शताब्दी एक्सप्रेस की जेनरेटर कार में आग लगी, स्टेशन पर मची अफरातफरी
गाजियाबाद में शताब्दी एक्सप्रेस की जेनरेटर कार में आग लग गयी। आग लगने के उपरांत वहां पर यात्रियों में अफरातफरी का महौल हो गया। रेलवे कर्मचारी आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर तत्काल पहुंचे। शताब्दी एक्सप्रेस की जेनरेटर कार को अधिकारियों ने ट्रेन से अलग किया। टीम जेनरेटर कार में लगी आग को बुझाने में जुट गयी। इस दौरान साहिबाबाद स्टेशन व उसके पहले ही इस ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया। इस घटना में किसी हताहत की सूचना नहीं है।
जेनरेटर कार में आग लगने के कारणांे का पता लगाया जा रहा है। आपको मालूम कि दिल्ली से टनकपुर जा रही पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस गत् बुधवार को ट्रेन रोलडाउन होकर उल्टी दिशा में दौड़ने लगी थी। ट्रेन को उल्टी दिशा में दौड़ती देख गार्ड एवं लोको पायलट ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। ट्रेन को जैसे तैसे खटीमा के नजदीक गेट संख्या पैतीस पर रोका गया। यहां ट्रेन पर सवार यात्री उतरे और सड़क मार्ग द्वारा आगे की यात्रा की। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।