जीकेसी ने स्वच्छता और कोरोना महामारी को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
मुजफ्फरपुर: ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) ने महिलाओं को स्वच्छता और कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करते हुये उनके बीच सैनिटरी पैड, मास्क, साबुन और सैनिटाइजर का वितरण किया। ग्राम पंचायत राज शेखपुर के वार्ड संख्या 10 में जीकेसी ने 200 से अधिक महिलाओं के बीच सैनिटरी पैड, मास्क, साबुन और सैनिटाइजर का नि.शुल्क वितरण किया गया और उन्हें जागरूक किया गया।
इस अवसर पर जीकेसी बिहार की प्रदेश अध्यक्ष डा. नम्रता आनंद ने महिलाओं को जागरूक करते हुये कहा कि मासिक धर्म में स्वयं को स्वच्छ रखकर गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। सभी महिलाओं का सैनिटरी पैड का प्रयोग करना चाहिए। गंदा कपड़ा आदि के प्रयोग से संक्रमण होने का डर बना रहता है।हर महीने महिलाओं को होने वाली समस्याओं से रुढ़िवादी सोच के चलते बात करने से बचा जाता हैं। हमे शारारिक ओर मानसिक तौर से सशक्त बनना होगा। रूढ़िवादी कुरीतियों से बाहर आकर ही हम कुछ कर सकते है।
डा. नम्रता आनंद ने कहा, कोरोना अपने पैर फिर से पसार रहा है।जीकेसी यह प्रयास कर रहा है जिससे जन जागरूकता फैलाया जाए और लोगों की जान को बचाया जा सके। जीकेसी के सदस्य गरीब झुग्गी झोपड़ी के बीच जाकर जरूरतमंद लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने एवं वैक्सीनेशन करवाने के लिए जन जागरूकता फैलाने का काम कर रहे है।कोरोना से बचना है तो मास्क पहनना है ,लापरवाही नहीं करना है ,मास्क पहनना ही इसका कारगर इलाज है। उन्होंने सभी लोगों को 2 गज की सामाजिक दूरी बनाकर रखने के लिए भी कहा साथ ही मास्क का प्रयोग जरूर करने को कहा।
कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना, सामाजिक दूरी और बार-बार हाथ धोते रहना जैसे नियमों का पालन करते रहना जरूरी है। इसके अलावा वायरस का मुकाबला करने के लिए इम्यून सिस्टम को मजबूत करने की भी जरूरत है। इस अवसर पर जीकेसी की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती सुबाला वर्मा, समाजसेविका जानकी देवी, जीकेसी मुजफ्फरपुर के महासचिव अभय कुमार सिन्हा, युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अश्लोक कुमार, गार्गी श्रीवास्तव, सुमन कुमार वर्मा, समाजसेवी शिव कुमार साह समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे।