समस्तीपुर में जीकेसी ने लगाया कायस्थ चौपाल

 समस्तीपुर में जीकेसी ने लगाया कायस्थ चौपाल


समस्तीपुर : 04 जुलाई ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) बिहार की प्रदेश अध्यक्ष डा. नम्रता आनंद ने कायस्थ समाज के लोगों को टीम वर्क के साथ काम करने पर जोर देते हुए कहा है कि कायस्थ समाज का सर्वांगीण विकास सामूहिक प्रयास से ही संभव है।
डा. नम्रता आनंद के नेतृत्व में समस्तीपुर में कायस्थ चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डा. नम्रता आनंद ने लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि जीकेसी का गठन का मूल मकसद कायस्थ समाज के लोगों का राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक विकास करना है।

उन्होंने जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद और प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन के शानदार नेतृत्व में कायस्थ समाज के सर्वांगीण विकास के लिये काम कर रहे जीकेसी के पदाधिकारी और सदस्यों को बधाई और शुभकामना देते हुये कहा कि कायस्थ समाज के लोग अपने जीवन में चुनौतियों का सामना कर विजय श्री हासिल करने में सफल होते रहे हैं। जीकेसी टीम कायस्थ समाज के लोगों की सहायता के लिये हर संभव सहायता करने के लिये तत्पर है।

डा. नम्रता आनंद ने कहा कि हम सभी को मिलकर जीकेसी की ईकाई को विस्तार करने की जरूरत है। जीकेसी समाज को एक सूत्र में एकत्रित करने को संकल्पित है और इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रदेश में कई रचनात्मक और सामाजिक गतिविधियों को शामिल किया जाएगा।संगठन को आगे बढ़ाने के लिए सोच और विचारधारा का ज़मीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जरूरत है। उन्होंने लोगों को जीकेसी के सात मूलभूत सिद्धांत सेवा, सहयोग, संप्रेषण,सरलता, समन्वय, सकारात्मकता और संवेदशनीलता की विस्तृत जानकारी दी और उन्हें अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कायस्थ समाज के लोगों को एकजुटता और मजबूती के साथ काम करने पर जोर दिया और कहा कि ऐसा करने से जल्द ही हम अपने स्वर्णिम अध्याय और गौरवशाली अतीत को पाकर विश्वपटल पर अपनी सशक्त पहचान बनाने में कामयाब हो जायेंगे।बैठक के दौरान जीकेसी समस्तीपुर के सदस्य कुमार गौरव, अभिषेक कुमार, गंधीर लाल, कुमार मनीष, आलोक कुमार वर्मा, धर्माश रंजन, अजित कुमार कर्ण, किशन लाला, केशव किशोर और अमित वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

संबंधित खबर -