26 मार्च को नयी दिल्ली में जीकेसी करेगा महादेवी वर्मा सम्मान समारोह का आयोजन
छायावाद युग के चार प्रमुख स्तंभों में शुमार थी महादेवी वर्मा : राजीव रंजन प्रसाद
महादेवी वर्मा जी ने हिंदी साहित्य जगत में एक बेहतरीन गद्य लेखिका के रुप में पहचान बनाई : रागिनी रंजन
पटना, 18 फरवरी ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) महान कवियित्री और सुविख्यात लेखिका महादेवी वर्मा की जयंती 26 मार्च के अवसर पर महादेवी वर्मा सम्मान समारोह का आयोजन नयी दिल्ली में 26 मार्च को करने जा रहा है। जीकेसी मीडिया-कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार ने बताया कि राजधानी पटना में पिछले वर्ष महादेवी वर्मा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस बार महादेवी वर्मा की जयंती पर जीकेसी महादेवी वर्मा सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी नयी दिल्ली में 26 मार्च को करने जा रहा है।
उन्होंने बताया कि महादेवी वर्मा सम्मान से उन विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देकर देश और समाज का नाम रौशन किया है। सम्मानित किये जाने वाले लोगों में कला, संस्कृति, संगीत, फिल्म, पत्रकारिता, समाजसेवा, समेत अन्य क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हैं
जीकेसी की प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन ने बताया कि महादेवी वर्मा एक महान कवयित्री होने के साथ-साथ हिंदी साहित्य जगत में एक बेहतरीन गद्द लेखिका के रूप में भी जानी जाती हैं। महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला ने उन्हें ‘हिंदी के विशाल मंदिर की सरस्वती’ कहा था।
उन्हें आधुनिक मीरा भी कहा गया है क्योंकि इनकी कविताओं में से एक प्रेमी से दूर होने का कष्ट एवं इसके विरह और पीड़ा को बेहद भावनात्मक रूप से वर्णित किया गया है।