उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कायस्थ उम्मीदवारों को सहयोग – समर्थन देगा जीकेसी

 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कायस्थ उम्मीदवारों को सहयोग – समर्थन देगा जीकेसी

लखनऊ, कायस्थों के हित के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत संगठन ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (GKC ) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से किसी भी पार्टी के टिकट पर अथवा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कायस्थ उम्मीदवारों को अपना सहयोग – समर्थन देने का फैसला किया है ।
जीकेसी के राष्ट्रीय – प्रांतीय पदाधिकारियों श्री सुनिल कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष उत्तरप्रदेश, श्रीमती रीतू खरे राष्ट्रीय अध्यक्षा (महिला प्रकोष्ठ), श्री शशिकांत श्रीवास्तव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी पूर्वी उत्तर प्रदेश, श्री प्रदीप श्रीवास्तव प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश, श्री अभिषेक श्रीवास्तव राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश मध्य, श्री विवेक श्रीवास्तव अध्यक्ष उत्तर प्रदेश मध्य, श्री शुब्रांशु शेखर श्रीवास्तव राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश।

श्री राजेश श्रीवास्तव महासचिव उत्तर प्रदेश मध्य, श्री अमित श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अपने स्थापना काल 1 फरवरी 2021 से ही कायस्थों की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की ओर से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप विभिन्न राजनीतिक दलों ने उत्तर प्रदेश चुनाव में 42 कायस्थ प्रतिनिधियों को टिकट तो दिया लेकिन योग्यता, संख्याबल, गुणवत्ता के दृष्टिकोण से अपेक्षाकृत कम टिकट मिले । इसके बावजूद जीकेसी अपने संघर्षपूर्ण अभियान को जारी रखते हुए सभी कायस्थ उम्मीदवारों को सक्रिय होकर समर्थन देगा ताकि भविष्य में राजनीति तथा संसदीय व्यवस्था में कायस्थों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके।


जीकेसी पदाधिकारियों ने कहा कि कायस्थों का गौरवशाली इतिहास रहा है और देश की आजादी की लड़ाई के साथ-साथ राजनीति, प्रशासन एवं अन्य क्षेत्रों में इस जाति के लोगों ने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है लेकिन इधर देश में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा इस जाति के राजनीतिक, व्यवसायिक, शैक्षणिक, सामाजिक हितों को नजरअंदाज करने की कोशिश की जा रही है । जीकेसी कायस्थों को नजरअंदाज किए जाने के विरोध में तथा अपनी समुचित भागीदारी के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार अभियान चला रहा है ।
जीकेसी पदाधिकारियों ने कहा कि इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के चुनाव में जीकेसी के पदाधिकारी, सदस्य तथा कार्यकर्ता उन विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे, जहां कायस्थ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

संबंधित खबर -