ग्लोबल कायस्थ कांफ़्रेस ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बाल बसेरा सेवा संस्थान में मनाया
जोधपुर, बाल बसेरा सेवा संस्थान जो कि राजस्थान के जोधपुर संभाग स्तर पर एचआईवी/एड्स पीड़ित बच्चों एवं महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार हेतु पिछले 15 वर्षों से सेवारत है। संस्थान के द्वारा एचआईवी/एड्स संक्रमित बच्चों की देखरेख एवं उनके सर्वांगीण विकास हेतु दो बालगृह भवन का संचालन किया जा रहा है।
जहाँ पर वर्तमान में कुल 82 बालक व बालिकाएँ आवासित है अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर उक्त संस्थान बच्चों की देखरेख करने वाली 16 सेवाभावी महिलाओं को उनके सम्मान में उपहार स्वरूप साड़ी,माला, अंगवस्त्र एवं सम्मान पत्र भेंट कर उनका हौंसला बढ़ाकर प्रोत्साहित करने का काम ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के ग्लोबल अध्यक्ष श्री राजीव रंजन एव प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन के नेतृत्व में श्रीमती कविता श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवा एव मानवाधिकार प्रकोष्ठ, गिरीश माथुर प्रदेश अध्यक्ष एव दीपेश भटनागर प्रदेश सचिव, आशुतोष माथुर जिला सचिव के माध्यम से किया गया।
इस उपलक्ष्य में वहां के संस्थापक श्री दिनेश जोशी जी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था के बारे में जानकारी देते हुए GKC के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम में श्री अरुण माथुर प्रदेश अध्यक्ष मीडिया प्रकोष्ठ, श्री आशिष माथुर सम्भागीय सचिव, मुकेश अस्थाना सम्भागीय उपाध्यक्ष, दीपक माथुर सम्भागीय संगठन मंत्री,राजेंद्र कुमार माथुर जिला सयुक्त सचिव,सुनील भटनागर जिला संगठन मंत्री,नीरज सक्सेना ,धीरेंद्र श्रीवास्तव, मीनाक्षी अस्थाना ,भावना माथुर,श्वंदना सक्सेना, दीपशिखा भटनागर मौजूद रहे।