गोवा गुटखा किंग जगदीश जोशी के बेटे को केंद्रीय जांच एजेंसी ने मनी लाॅन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया

 गोवा गुटखा किंग जगदीश  जोशी के बेटे को केंद्रीय जांच एजेंसी ने मनी लाॅन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया

गुटखा किंग जगदीश जोशी के बेटे सचिन जोशी को मनी लाॅन्ड्रिंग मामले के तहत् गिरफ्तार कर लिया गया हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुम्बई ब्रांच की केंद्रीय जांच एजेंसी ने सचिन जोशी को गिरफ्तार किया है। एक सौ करोड़ ओमकार बिल्डर से जुड़े मनी लाॅन्ड्रिंग के अंतर्गत मामले में यह गिरफ्तारी की गयी है। विवादित बंगला विजय माल्या का खरीदने के चलते सचिन जोशी चर्चित हुए थे। राजस्थान में सचिन जोशी रहते है।

वाॅलिवुड व साउथ इंडियन के कई फिल्मों में सचिन जोशी अभिनय कर चुके है जिससे ये एक चर्चित कारोबारी है।
सचिन जगदिश जोशी पर पिछले 2004 में अनीस इब्राहिम तथा अंडरवर्ड डाॅन दाऊद इब्राहिम के करीबी रिष्ते होने का आरोप भी लगा था। गैंगस्टर अंडरवल्र्ड से मिलकर पान मसाला में उसके पैसे को निवेश करने का आरोप लगा था। जगदीश जोशी जेएमजे समूह के मालिक है।

संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -