शादी के सीजन में उम्मीद से ज्यादा सस्ता हुआ सोना, 49000 के करीब आया Gold रेट

 शादी के सीजन में उम्मीद से ज्यादा सस्ता हुआ सोना, 49000 के करीब आया Gold रेट

कोरोना वैक्सीन आने की दिशा में तेजी से काम होने की खबरों और शेयर बाजार में तेजी के कारण सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली। 10 ग्राम सोने का भाव 50,000 रुपये के मानसिक स्तर से भी नीचे आ गया। आज देश भर के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में 916 रुपये की गिरावट आई। सोने का दाम 49,388 रुपये पर खुला। वहीं चांदी 1,374 रुपये सस्ती होकर 60,112 रुपये पर कारोबार कर रही है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 24 नवंबर 2020 को

The true significance of wedding gold jewellery in Indian culture | My Gold  Guide

देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

फाइनल रेट
धातु – 23 नवंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) – 20नवंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) – रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 49388 50304 -916
Gold 995 (23 कैरेट) 49190 50103 -913
Gold 916 (22 कैरेट) 45239 46078 -839
Gold 750 (18 कैरेट) 37041 37728 -687

What Not to Wear to an Indian Wedding | Indian Fashion Blog

Gold 585 (14 कैरेट) 28892 29428 -536
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984319136INSTAGRAM-https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h583n

संबंधित खबर -