सोने में गिरावट चांदी भी 3 दिनों में 7688 रुपये कमज़ोर हुई

 सोने में गिरावट चांदी भी  3 दिनों में 7688 रुपये  कमज़ोर हुई

सोने-चांदी के भाव में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट देखने को मिल रही है। देश भर के सर्राफा बाजारों में आज यानी बुधवार को चोबीश कैरेट सोना 461 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे गिरा। वहीं चांदी के रेट में 1742 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। सोने का हाजिर भाव 50222 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं चांदी 58217 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। पिछले तीन दिन में सोने के भाव में 1398 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है, वहीं चांदी 7688 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई है। 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक 23 सितंबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार …

धातु23 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)22 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
शुद्ध सोना 999 (24 कैरेट)5022250683-461
शुद्ध सोना  995 (23 कैरेट)5002150480-459
शुद्ध सोना 916 (22 कैरेट)4600346426-423
शुद्ध सोना  750 (18 कैरेट)3766738012-345
शुद्ध सोना  ( 14 कैरेट)2938029650-270
चांदी 99958217 Rs/Kg59959 Rs/Kg-1742 Rs/Kg

 सोने-चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में बुधवार सुबह जबरदस्त गिरावट देखी गई। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार सुबह 10 बजकर 14 मिनट पर अक्टूबर वायदे के सोने का भाव 0.81 फीसद या 409 रुपये की गिरावट के साथ 49,972 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता देखा गया। इसके अलावा दिसंबर वायदे की सोने की कीमत इस समय एमसीएक्स पर 0.97 फीसद या 492 रुपये की गिरावट के साथ 50,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती देखी गई। सोने की वैश्विक वायदा कीमतों में भी बुधवार सुबह भारी गिरावट देखी गई।

उधर चांदी के वायदा भाव में बुधवार सुबह जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स पर दिसंबर वायदा की चांदी का भाव बुधवार सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर 4 फीसद या 2,448 रुपये की गिरावट के साथ 58,765 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। वहीं, मार्च, 2021 की चांदी का वायदा भाव इस समय 3.91 फीसद या 2,478 रुपये की भारी गिरावट के साथ 60,890 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करता दिखा।

वैश्विक स्तर पर सोना

वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में बुधवार सुबह भारी गिरावट देखी गई। ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार सुबह सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.94 फीसद या 18 डॉलर की गिरावट के साथ 1,889.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.66 फीसद या 12.45 डॉलर की गिरावट के साथ 1,887.39 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

एब बिहार न्यूज़ “सच कि तलास, सच्ची खबर “

संबंधित खबर -