Gold Price Today: सस्ता हो गया सोना-चांदी, जानें 25 जून का ताजा भाव

 Gold Price Today: सस्ता हो गया सोना-चांदी, जानें 25 जून का ताजा भाव

Gold-Silver Price Today 25th June 2020:  एक दिन पहले सोना एक और इतिहास रचने के बाद आज सस्ता हो गया है। देश भर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज गुरुवार को 438 रुपये गिरकर 48137 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले बुधवार को यह 362 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 48482 रुपये पर पहुंच गया था। सोने का यह अब अब तक रिकॉर्ड है।  इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com)  सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है। बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। ibjarates के मुताबिक 25 जून 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे..

25 जून फाइनल रेट

धातु25 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)24 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 9994813748575-438
Gold 9954794448380-436
Gold 9164409344495-402
Gold 7503610336431-328
Gold 5852816028416-256
Silver 99947585 Rs/Kg48505 Rs/Kg-920 Rs/Kg

दिल्ली सर्राफा बाजार में  भी गिरावट

रुपये में सुधार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 293 रुपये की हानि के साथ 49,072 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।  बुधवार को सोना 49,365 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 598 रुपये की गिरावट दर्शाता 48,705 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। बुधवार को इसका भाव 49,303 रुपये प्रति किलोग्राम था।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत लाभ के साथ 1,767 डॉलर प्रति औंस हो गई जबकि चांदी का भाव 17.58 डॉलर प्रति औंस था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दुनिया में वायरस के ममालों में वृद्धि तथा आर्थिक सुधार को लेकर चिंताओं के बीच सोने की कीमतें वर्ष 2012 के बाद के उच्चतम स्तर को छू गया।

25 जून सुबह का रेट

धातु25 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)24 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 9994823648575-339
Gold 9954804348380-337
Gold 9164418444495-311
Gold 7503617736431-254
Gold 5852821828416-198
Silver 99947640 Rs/Kg48505 Rs/Kg-865 Rs/Kg

वहीं आज  23 कैरेट सोने का भाव भी 337 कम होकर 48043 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है। जबकि 22 कैरेट सोने का मूल्य अब 311 रुपये सस्ता होकर 44184 और 18 कैरेट का 36177 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं चांदी भी 865 रुपये प्रति किलोग्राम नरम हुई है।

कमजोर मांग के चलते सोना वायदा भाव गिरा

हाजिर बाजार में मांग कमजोर होने के चलते सोना वायदा भाव गुरुवार को 48 रुपये तक गिर गया। सटोरियों ने भी इसके चलते अपने सौदों में कमी की। एमसीएक्स पर अगस्त डिलिवरी सौदों में सोना वायदा भाव 14 रुपये यानी 0.03 फीसद टूटकर 48,120 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 14,339 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह अक्टूबर डिलिवरी के लिए 5,810 लॉट के कारोबार में यह भाव 48 रुपये यानी 0.1 प्रतिशत घटकर 48,256 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.20 प्रतिशत बढ़कर 1,778.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

चांदी के वायदा भाव में गिरावट

कमजोर मांग और सटोरियों के अपने सौदे घटाने के चलते चांदी का वायदा भाव गुरुवार को 225 रुपये तक गिर गया।एमसीएक्स पर जुलाई डिलिवरी सौदों में चांदी वायदा भाव 225 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत टूटकर 47,561 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसके लिए 3,916 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सितंबर डिलिवरी के लिए 4,264 लॉट के कारोबार में यह भाव 184 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत घटकर 48,550 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 0.20 प्रतिशत गिरकर 17.77 डॉलर प्रति औंस पर रही।

यह भी पढ़ें: तेल में उछाल से मांग बढ़ने के साथ बढ़ेगी महंगाई,पेट्रोल-डीजल के दाम करने का बस यही एक उपाय

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

संबंधित खबर -