सोने-चांदी के भाव में आज भी रही तेजी, 41152 रुपये पर पहुंचा 22 कैरेट गोल्ड का रेट

 सोने-चांदी के भाव में आज भी रही तेजी, 41152 रुपये पर पहुंचा 22 कैरेट गोल्ड का रेट

 शादियों के सीजन से पहले अब सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव चढ़ने शुरू हो गए हैं। आज यानी मंगलवार 16 मार्च को 24 कैरेट सोना 98 रुपये महंगा होकर 44926 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी की चमक भी आज बढ़ गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक आज चांदी 339 रुपये की मजबूती के साथ 67304 रुपये प्रति किलो की दर से खुली। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 16 मार्च 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु16 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम)15 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)449264482898
Gold 995 (23 कैरेट)447464464997
Gold 916 (22 कैरेट)411524106290
Gold 750 (18 कैरेट)336953362174
Gold 585 ( 14 कैरेट)262822622458
Silver 9996730466965 Rs/Kg339 Rs/Kg

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।

Gold Jewellery- “A Fashion Statement” | UdaipurBlog

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

संबंधित खबर -