Good News : बिहार के 42 हजार शिक्षकों को 23 फरवरी से मिलेगा नियुक्ति पत्र
बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों के करीब 91 हजार रिक्त पदों पर वर्ष 2019 से नियोजन प्रक्रिया चल रही है। इस नियोजन प्रक्रिया में अंतिम रूप से चयनित करीब 42 हजार शिक्षकों को 23 फरवरी से नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की देखरेख में नियुक्ति पत्र नियोजन इकाइयों के जरिए बांटा जाएगा। नियुक्ति पत्र प्राप्त करते ही शिक्षक योगदान कर सकेंगे।
वहीं, जिन शिक्षकों की पात्रता और प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों की जांच पूरी हो गई होगी तो उनके वेतन का भुगतान भी आरंभ हो जाएगा। जिनकी नहीं हुई होगी, उन्हें जांच में सही पाये जाने पर वेतन मिलना शुरू होगा। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विभागीय सभागार में प्रेस कांफ्रेंस कर 23 फरवरी से नियुक्ति पत्र बांटे जाने की घोषणा की। कहा कि इसको लेकर विभाग की ओर से विस्तृत निर्देश भी जिलों को भेजा जा रहा है।
आपको बता दें, विजय कुमार चौधरी ने कहा कि विभाग ने शिक्षक पात्रता (टेट-सीटेट) और प्रशिक्षण डिग्री की जांच की अनिवार्यता में संशोधन करते हुए, सिर्फ टेट-सीटेट की सत्यता के आधार पर ही नियुक्ति पत्र देने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छा के अनुरूप यह फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री जी भी चाहते थे कि जल्द नियोजन पूर्ण हो। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देशभर के राज्यों से हैं। इसके लिए समयबद्ध ढंग से मुख्यालय स्तर से उनकी जांच कराई जाएगी।