Good News : 2 साल बाद, गया एयरपोर्ट पर उतरा थाईलैंड के 173 यात्रियों से भरा एयर एशिया का विमान
अंतर्राष्ट्रीय पहचान रखने वाले बिहार के गया जिले में पर्यटन कारोबारियों के लिए अच्छी खबर है। बीते दिन गुरुवार को कोरोना काल के करीब 2 साल के बाद थाईलैंड से आया विमान गया में उतरा। विमान में 173 थाईलैंड के यात्री सवार थे। लंबे समय के बाद विदेशी यात्रियों को देखकर पर्यटन कारोबारी ख़ुशी से झूम उठे। बता दें कि गया एयरपोर्ट पर अप्रैल और मई माह में वियतनाम और म्यांमार से स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइटों आनी शुरू हो गई हैं। दोनों देशों से एक दर्जन से ज्यादा चार्टर्ड फ्लाइट्स विदेशी यात्रियों को लेकर गया पहुंची हैं।
आपको बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इंटरनेशनल उड़ानों को लेकर दिशा निर्देशों में संशोधन किया है। अब विदेशी एयरलाइंस कंपनियों और यात्रियों को कई पाबंदियों से राहत दी गई है। कोई भी विदेशी एयर कंपनी सीधे स्पेशल फ्लाइट लेकर गया पहुंच सकती है। इससे पहले किसी चार्टड फ्लाइट की लैंडिंग के लिए पाबंदियों के कारण एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, सरकार और स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती थी जिसमें अब छूट दी गई है। इससे अब विदेशी फ्लाइटों में वृद्धि होगी।
इसके अलावा गया हवाई रूट पर अक्टूबर महीने से रेग्यूलर इंटरनेशनल विमानों का परिचालन शुरू हो जाएगा। वियतनामी की विजेट एयरलाइंस अक्टूबर से गया- हनोई की रेग्यूलर सेवा शुरू कर रही है। एक सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट की सेवा होगी।
2 Comments
[…] ये भी पढ़ें Good News : 2 साल बाद, गया एयरपोर्ट पर उतरा थाईलैंड के 173 यात्रियों से भरा एयर एशिया का विमान […]
[…] […]
Comments are closed.