GOOD NEWS: Apple लॉन्च करने वाली है सबसे Cheap iPhone, फटाफट जानें क्या होगी कीमत

 GOOD NEWS: Apple लॉन्च करने वाली है सबसे Cheap iPhone, फटाफट जानें क्या होगी कीमत

iPhone हर कोई खरीदना चाहता है, लेकिन ज्यादा कीमत की वजह से सभी इसे अफोर्ड नहीं कर सकते हैं. लेकिन अगर आप कम कीमत में एक नया ब्रैंड न्यू iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो इस साल आपकी हसरत पूरी हो सकती है. जी हां, इस साल Apple बेहद सस्ता iPhone बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. 

क्या है सुगबुगाहट

 Apple एक नया iPhone SE Plus लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. gizchina के अनुसार Apple iPhone SE Plus में वाइड नॉच डिस्पले दिया जा सकता है. साथ ही इस नए फोन में यूजर्स को एक 6.1 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल महीने में इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है.

 Apple एक नया iPhone SE Plus लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. gizchina के अनुसार Apple iPhone SE Plus में वाइड नॉच डिस्पले दिया जा सकता है. साथ ही इस नए फोन में यूजर्स को एक 6.1 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल महीने में इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक उम्मीद जताई जा रही है कि पहले लॉन्च हुए SE सीरीज की तरह ही इस iPhone में भी होम बटन नहीं होगा. इसके अलावा ये फोन Apple A14 Bionic चिपसेट से लैस हो सकता है. iPhone SE Plus फोन में थिक बेजेल का सपोर्ट दिया जा सकता है. फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, रेड और व्हाइट में आएगा. 

क्या होगी कीमत

रिपोर्ट के अनुसार iPhone SE Plus की कीमत करीब 36000 रुपये के आसपास हो सकती है. ये दाम इसके मौजूदा मॉडल से 7000 रुपये ज्यादा है. हालांकि एक नए iPhone के लिहाज से ये काफी सस्ता फोन माना जा रहा है.

बताया जा रहा है कि नए iPhone SE Plus में रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का हो सकता है. वहीं रियर कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन और 6 पोर्ट्रेट लाइट का इफेक्ट दिया जा सकता है. इसके अलावा सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है. दावा किया जा रहा है कि ये फोन पानी और धूल में आसानी से खराब नहीं होगा. Apple के इस फोन के साइड में पावर बटन और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा.

संबंधित खबर -