Good News : बिहार में दाखिल खारिज के मामले जल्द होगी खत्म, पिछले एक साल में 25 लाख 34 हजार 896 आवेदन प्राप्त

 Good News : बिहार में दाखिल खारिज के मामले जल्द होगी खत्म, पिछले एक साल में 25 लाख 34 हजार 896 आवेदन प्राप्त

बिहार सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी राज्य में अभी बड़ी संख्या में दाखिल खारिज के मामले लंबित हैं। दाखिल खारिज के लिए पिछले एक साल में 25 लाख 34 हजार 896 दाखिल खारिज के आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से फिलहाल 17 लाख 70 हजार 242 का निपटारा किया गया। वर्तमान में 7 लाख 64 हजार 654 दाखिल खारिज के मामले लंबित हैं।

आपको बता दें राज्य में सभी अंचलों में दाखिल खारिज के लंबित मामलों के निपटारे में राजस्व अधिकारी सहयोग करेंगे। बिहार लोक सेवा आयोग के 64वीं संयुक्त बैच में 566 राजस्व अधिकारियों का चयन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के लिए हुआ है। इनमें 442 राजस्व अधिकारियों को प्रशिक्षण के बाद विभिन्न अंचलों में तैनात किया जा चुका है।

सूत्रों के अनुसार राज्य के सभी 534 अंचलों में राजस्व अधिकारी तैनात किए जाएंगे। कुछ चयनित राजस्व अधिकारियों का डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन में समय लगेगा जबकि कुछ ने पदभार ग्रहण करने में रुचि नहीं दिखा रहे है। एक माह के प्रशिक्षण सत्र में विभिन्न विषयों जैसे चकबंदी, भू-अर्जन, भूमि-सर्वेक्षण और विभिन्न एक्ट और रूल्स की जानकारी दी गई है।

संबंधित खबर -