बिहार में पहली से 8वीं कक्षा तक की छात्राओं के लिए खुशखबरी, जल्द ही उनके खाते में डाले जाएंगे ड्रेस के पैसे : नीतिश सरकार
बिहार के राजकीय, राजकीयकृत, सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार जल्द ही उन्हें स्कूल ड्रेस के लिए पैसे दिए जायेंगे। ड्रेस की यह राशि पिछले यानी 2020-21 शैक्षिक सत्र की है। पहली से आठवीं कक्षा तक की छात्राओं को मुख्यमंत्री पोशाक योजना तथा बालिका पोशाक योजना की राशि दस दिनों के अंदर उनके खाते में DBT के माध्यम से शिक्षा विभाग देगा।
जानकारी के मुताबिक, शिक्षा विभाग ने इसको लेकर राष्ट्रीय सूचना केंद्र के वरीय तकनीकी निदेशक को डीबीटी (DBT) के माध्यम से लड़कियों के खाते में राशि दस दिनों के अंदर ट्रांसफर कर सूचना देने को कहा है। शिक्षा विभाग लड़कियों को पोशाक के एवज में 151 करोड़ 7 लाख 2 हजार 5 सौ रुपए खर्च करेगा।
आपको बता दें बकौल प्राथमिक शिक्षा निदेशक अमरेंद्र प्रताप सिंह, 151 करोड़ में से 113 करोड़ 85 लाख 46 हजार 300 रुपए बिहार राज्य शैक्षिक आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड, पटना के खाते में संचित राशि ICICI बैंक के तीन अधिकृत खातों में स्थानांतरित की जा चुकी है। जबकि 37 करोड़ 21 लाख 56200 रुपए आईसीआईसीआई के एक अधिकृत बैंक खाते में स्थानांतरित किये गये हैं।