बिहार के छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी, नीतीश कुमार ने लिया बड़ा फैसला, सभी जिले में खुलेंगे B.ED कॉलेज

 बिहार के छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी, नीतीश कुमार ने लिया बड़ा फैसला, सभी जिले में खुलेंगे B.ED कॉलेज

बिहार के छात्र-छात्राओं के लिए सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और आधुनिक शिक्षक तैयार करने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब राज्य के हर जिले में एक सरकारी मॉडल बीएड कॉलेज की स्थापना की जाएगी। यह प्रस्ताव राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) के निर्देशों के अनुरूप तैयार किया गया है और इसे शिक्षा विभाग ने अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

आपको बता दें प्रत्येक मॉडल बीएड कॉलेज में 120 सीटें उपलब्ध कराई जाएंगी। छात्र-छात्राओं को आवासीय सुविधा भी मिलेगी। इसके साथ ही पहले से संचालित सरकारी बीएड कॉलेजों में अब बीएड के अतिरिक्त BA, B.Sc, B.Com जैसे अन्य स्नातक कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। इससे विद्यार्थी शिक्षक प्रशिक्षण के साथ-साथ सामान्य शिक्षा भी एक ही संस्थान से प्राप्त कर सकेंगे।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक बीएड कॉलेज में संसाधन केंद्र स्थापित किया जाएगा, जहां शिक्षकों को शिक्षण सामग्री तैयार करने और प्रभावी ढंग से पढ़ाने के तरीके सिखाए जाएंगे। इन संसाधन केंद्रों का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षक तैयार करना है। शिक्षा विभाग ने B.Ed के पाठ्यक्रम में काउंसलिंग को एक आवश्यक विषय के रूप में जोड़ने का फैसला लिया है। मानसिक तनाव और विद्यार्थियों की भावनात्मक समस्याओं को देखते हुए यह निर्णय अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही B.Ed in Counselling नामक विशेष कोर्स की भी शुरुआत की जाएगी।

संबंधित खबर -