बिहार के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, इस विभाग में निकली बहाली, 2616 पदों पर होगी भर्ती
बिहार के बेरोजगार युवाओॆं के लिए खुशखबरी है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में नई बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नीतीश कैबिनेट से विशेष सर्वे अमीन, कानूननोग समेत अन्य 2616 पदों की मंजूरी मिलने के बाद विभागीय स्तर पर भर्ती की कवायद तेज हो गई है।
विभाग ने इसे लेकर सभी जिलों के DM से राजस्व कर्मचारियों की रिक्ति का ब्योरा मांगा है। इसके बाद रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BPSC) को प्रस्ताव भेजा जाएगा। विभाग ने इस तरह की सूची सभी जिलों से बीते 10 अगस्त और 15 सितंबर को भी मांगी थी, लेकिन अब तक विभाग को नहीं मिल पाई है।
आपको बता दें इस बार विभाग ने फिर से पत्र लिखकर अपडेट सूची भेजने को कहा है। राज्य में राजस्व पदाधिकारी के 8463 पद हैं। इसमें 4325 पद अभी भरे हुए हैं। बचे हुए करीब 2616 पदों पर बहाली होनी है। हालांकि जिलों से रिक्तियों का ब्योरा मिलने के बाद यह संख्या कम या ज्यादा हो सकती है।