युवाओं के लिए खुशखबरी, 𝐁𝐢𝐡𝐚𝐫 𝐈𝐓 𝐏𝐨𝐥𝐢𝐜𝐲 𝟐𝟎𝟐𝟒 को मिली स्वीकृति

 युवाओं के लिए खुशखबरी, 𝐁𝐢𝐡𝐚𝐫 𝐈𝐓 𝐏𝐨𝐥𝐢𝐜𝐲 𝟐𝟎𝟐𝟒 को मिली स्वीकृति

बिहार की महागठबंधन सरकार ने प्रथम बार प्रदेश में 𝐁𝐢𝐡𝐚𝐫 𝐈𝐓 𝐏𝐨𝐥𝐢𝐜𝐲 𝟐𝟎𝟐𝟒 को स्वीकृति दी है।

नई 𝐈𝐓 𝐏𝐨𝐥𝐢𝐜𝐲 के अंतर्गत 𝐈𝐓 क्षेत्र में कार्यरत कंपनियों, निवेशकों व रोजगार प्रदाताओं को न्यूनतम 𝟓 से 𝟑𝟎 करोड़ रुपये निवेश करने पर 𝟑𝟎% का पूँजी निवेश सब्सिडी बिहार सरकार देगी।

बिहार में कंपनी खोलने पर 𝟓𝟎% लीज़ रेंटल सब्सिडी अर्थात् किराए का भुगतान एवं 𝟐𝟓% कंपनी के बिजली का खर्च भी सरकार देगी।

नियोक्ता कम्पनियों के कर्मियों के 𝐄𝐒𝐈/𝐄𝐏𝐅 खाते में प्रति कर्मी, प्रति माह, 5 वर्षों तक अधिकतम ₹𝟓𝟎𝟎𝟎/ राशि की रोजगार सृजन सब्सिडी सरकार देगी।

𝟏𝟎𝟎 करोड़ से अधिक के निवेश या न्यूनतम 𝟏𝟎𝟎𝟎 प्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न करने पर 𝐓𝐚𝐢𝐥𝐨𝐫 𝐌𝐚𝐝𝐞 𝐏𝐚𝐜𝐤𝐚𝐠𝐞 का प्रावधान।

उम्मीद है कि बिहार सरकार के प्रयासों से आने वाले दिनों में 𝐈𝐓 𝐒𝐞𝐜𝐭𝐨𝐫 में बिहार मजबूत प्लेयर बन कर उभरेगा तथा लाखों की संख्या में युवाओं को नौकरी और रोजगार मिलेंगे।

संबंधित खबर -