Good News: 1 फरवरी से मतदाताओं को मिलेगा e-voter icard, चुनाव आयोग ने दी मंजूरी
देश के करीब 91.19 करोड़ मतदाताओं के वोटर आई कार्ड एक फरवरी से ऑनलाइन कर दिये जाएंगे।
चुनाव आयोग ने देश में e-voter icard को मंजूरी दे दी है। नई व्यवस्था में मतदाताओं को सरकारी व गैरसरकारी पहचान के लिए वोटर कार्ड जेब में ढोने से आजादी मिल जाएगी। e-voter icard की लांचिंग चुनाव आयोग 25 जनवरी को ही पूरे देश में एक साथ करने जा रही है।
आयोग ने देश में ई वोटर आई कार्ड की मंजूरी देते हुए बताया है कि इसे अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की तरह डिजी लॉकर में भी सुरक्षित रखा जा सकता है। जरूरत पड़ने पर उसे मोबाइल से डाउनलोड कर भी उपयोग में लाया जा सकता है। ई वोटर आई कार्ड मतदाता के निबंधित मोबाइल पर ही उपलब्ध होगा। इस ई वोटर आई कार्ड का उपयोग करने के लिए QR Code का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE
और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n