Good News : NEET की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी, देश में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की घोषणा

 Good News : NEET की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी, देश में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की घोषणा

Translate concept on keyboard, 3D rendering

नीट की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। देश में 6 नए मेडिकल कॉलेजों की घोषणा हुई है। इनमें 600 सीट पर छात्र-छात्राएं नामांकन ले सकेंगे। इसके साथ ही अब देश के मेडिकल कॉलेज में एक लाख से अधिक MBBS की सीट्स हो गयी है। इसका अपडेट नेशनल मेडिकल कमीशन ने वेबसाइट पर कर दिया है I हालांकि अब भी 654 मेडिकल कॉलेज दिखाए गए हैं, जहां MBBS की 99763 सीटें बताई गई हैं।

आपको बता दें NMC ने हाल ही में 6 मेडिकल कॉलेजों को लेटर ऑफ परमिशन जारी किया है। इन छह सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दो असम और चार आंध्रप्रदेश के हैं। एनएमसी में असम के कोकराझार और नौगांवा मेडिकल कॉलेज को हरी झंडी दे दी गयी है। दोनों में 100 सीटें हैं। इसके अलावे आंध्र प्रदेश के विजयानगरम, नांदयाल, राजमहेंद्रवरम व मछलीपट्टनम को भी लेटर ऑफ परमिशन जारी हुआ है। एक-दो दिनों में एनएमसी की वेबसाईट पर भी यह मेडिकल कॉलेज शामिल हो जाएंगे।

वही गोल इंस्टीट्यूट रिसर्च हेड आनंद बताते हैं कि हाल ही में देश में छह नये मेडिकल कॉलेजों की घोषणा हुई है। इनमें 600 सीट्स पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगी I अब MBBS की पढ़ाई नौ साल में स्टूडेंट्स पूरी कर सकते हैं। नेशनल मेडिकल कमिशन ने MBBS की पढ़ाई के लिए नया प्रस्ताव तैयार किया है। NMC ने कहा है कि अब MBBS की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी को पहले वर्ष को पास करने के लिए अधिकतम चार वर्ष का समय दिया जाएगा। अगर चार वर्ष में कोई छात्र फर्स्ट ईयर को क्लियर नहीं कर पाएगा तो उसे बाहर कर दिया जाएगा। ऐसे में किसी भी स्टूडेंट्स को नौ वर्ष के अंदर MBBS को पूरा करना होगा। इससे पहले स्टूडेंट्स को MBBS करने के लिए 10 साल दिया जा रहा था लेकिन अब NMC ने इसमें एक साल कम करने की योजना बना ली है।

संबंधित खबर -