Good News: बिहार में नहीं आया बर्ड फ्लू का कोई मामला, मांस-अंडों को पकाकर खाने की सलाह

बिहार में बर्ड फ्लू का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने जनवरी में अब तक 600 नमूने की जांच की है, जिनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसमें संजय गांधी जैविक उद्यान पटना के नमूने भी शामिल हैं। विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। विभाग के सहायक निदेशक डॉ. दिवाकर प्रसाद ने कहा है कि बिहार में किसी भी जिले से मुर्गियों में अस्वाभाविक मृत्यु की सूचना नहीं है।
मुर्गी पालकों को दिए गए कई परामर्श व दिशानिर्देश
विभिन्न स्रोतों से अन्य राज्यों में पक्षियों के असमायिक मृत्यु के संबंध में प्राप्त हो रही सूचना के बाद पदाधिकारियों को समुचित तैयारी करने एवं किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। पक्षियों में बीमारियों की जांच के लिए भेजे जाने वाले एवियन इन्फ्लूएंजा सर्विलांस के नमूनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। मुर्गी पालकों को परामर्श दिया गया है कि फॉर्म में उचित प्रबंधन, समय पर टीकाकरण, स्वच्छता एवं पूर्ण कीटाणुनाशक की प्रक्रिया अपनाएं।
HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE
और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416
INSTAGRAM-