Good News: आज बिहार की बेटी, साइकिल गर्ल ज्योति की होगी PM मोदी से वार्ता, होंगी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित

 Good News: आज बिहार की बेटी, साइकिल गर्ल ज्योति की होगी PM मोदी से वार्ता, होंगी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित

कोरोना महामारी के वक़्त गुरुग्राम से अपने बीमार पिता को साइकिल पर लेकर बिहार स्थित अपने गांव लौटने वाली देश-दुनिया में Cycle Girl के नाम से प्रख्यात हो चुकी ज्योति कुमारी को पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

ज्योति दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के सिरहुल्ली गांव की रहने वाली है।

Virtual संवाद के ज़रिये होगी बात

आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ज्योति से वर्चुअल संवाद के जरिये बात करेंगे। DM डॉ. त्यागराजन एसएम ने सोमवार को वर्चुअल संवाद में ज्योति के पीएम से बात करने की पुष्टि करते हुए बताया कि वर्चुअल संवाद की सभी तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली हैं। इस संबंध में ज्योति के पिता ने बताया कि सोमवार को दिन के 11 बजे उनकी बेटी ज्योति की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये देश के प्राधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात होगी। वे इस साहसिक कारनामे को अंजाम दिये जाने को लेकर बात करेंगे। सुबह में डीएम की ओर से भेजे जाने वाले वाहन से ज्योति दरभंगा जाएगी।

HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE

और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n

संबंधित खबर -