बिहार के इन जिलों से गुजरेगा गोरखपुर – सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे, जानिए पूरा रूट

 बिहार के इन जिलों से गुजरेगा  गोरखपुर – सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे, जानिए पूरा रूट

गोरखपुर से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा। केंद्र सरकार ने इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी है। यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर से शुरू होकर बिहार के गोपालगंज में प्रवेश करेगा। उसके बाद सीवान, छपरा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज होते हुए सिलीगुड़ी जाएगा।

आपको बता दें इस एक्सप्रेस-वे का पूरा हिस्सा ग्रीनफील्ड होगा। किसी पुरानी सड़क को एक्सप्रेस-वे में शामिल नहीं करने की योजना है। इस एक्सप्रेस-वे का उत्तर प्रदेश में गोरखपुर-आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेस-वे सहित अन्य सड़कों से भी जुड़ाव किया जाएगा। इस तरह सिलीगुड़ी से उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों के साथ ही दिल्ली आना-जाना आसान हो जाएगा। पथ निर्माण विभाग में इस सड़क को साकार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी गोरखपुर से सिलीगुड़ी के बीच कोई सीधी सड़क नहीं है।

यही कारण है कि गोरखपुर से सिलीगुड़ी की दूरी तय करने में काफी समय लग जाता है। जबकि प्रस्तावित गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे से दोनों शहरों के बीच की दूरी घटकर 600 किलोमीटर से भी कम हो जाएगी। इससे न केवल आवागमन आसान होगा बल्कि व्यापार के नए रास्ते भी खुल जायेंगे। 6-8 लेन की बनने वाली इस एक्सप्रेस-वे में से 416 किलोमीटर बिहार से होकर गुजरेगी। यानी, इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से बिहार को ज्यादा लाभ होगा।

संबंधित खबर -