केके पाठक की छुट्टी को सरकार ने दी मंजूरी, 30 जून तक छुट्टी पर रहेंगे केके पाठक

 केके पाठक की छुट्टी को सरकार ने दी मंजूरी, 30 जून तक छुट्टी पर रहेंगे केके पाठक

xr:d:DAFnc-4GyKo:1988,j:4187633177163666239,t:23120608

शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक लंबी छुट्टी पर चले गए । केके पाठक की छुट्टी को सरकार ने मंजूरी दे दी है । तीन जून से 30 जून तक 28 दिनों तक उपार्जित अवकाश पर केके पाठक रहेंगे ।

आपको बता दें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग के एसीएस का प्रभार मिला । एस सिद्धार्थ इसके साथ ही बिपार्ड के डीजी के प्रभार में भी रहेंगे । सरकारी स्कूलों में गर्मी के कारण छुट्टी घोषित किए जाने को लेकर विवाद सामने आया था ।

शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी के बीच स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया था. छुट्टी की घोषणा नहीं की थी । शिक्षा विभाग के अड़ियल रुख को देखते हुए बिहार सरकार के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने सरकारी स्कूलों में 8 जून तक छुट्टी की अनुशंसा की थी । सरकारी स्कूलों में छुट्टी का आदेश राज्य के मुख्य सचिव ने जारी किया था ।

संबंधित खबर -