LPG सिलेंडर में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, देश के हर ग्राहक को मिलेगा लाभ
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) द्वारा QR कोड (QR Code) बेस्ड सिलेंडर को लॉन्च किया गया है। इससे आप सिलेंडर को ट्रैक एंड ट्रेस कर सकते हैं।इंडियन ऑयल के चेयरमैन श्रीकांत माधव ने बताया कि अगले 3 महीने में सभी घरेलू गैस सिलेंडर में QR कोड होगा। World LPG Week 2022 के मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह एक क्रांतिकारी बदलाव है क्योंकि ग्राहक LPG सिलेंडर को ट्रैक कर सकेंगे।
आपको बता दें उन्होंने बताया QR कोड के जरिये ग्राहक सिलेंडर के बारे में पूरी जानकारी ले सकेंगे। मसलन सिलेंडर को कहा पर बोतल बंद किया गया है और सिलेंडर से जुड़े क्या सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं। QR कोड को मौजूदा सिलेंडर पर लेबल के माध्यम से चिपकाया जाएगा, वहीं नए सिलेंडर पर इसे वेल्ड किया जाएगा।
यूनिट कोड बेस्ड ट्रैक के तहत पहले फेज में QR कोड के साथ एम्बेडेड 20 हजार LPG सिलेंडर जारी किए गए। बता दें कि यह एक प्रकार का बारकोड है, जिसे डिजिटल डिवाइस द्वारा रीड किया जा सकता है। पुरी ने कहा कि अगले तीन महीनों में सभी 14.2 किलोग्राम के घरेलू LPG सिलेंडर पर QR कोड लग जाएगा।