सरकार ने पबजी गेमिंग एवं चीन कंपनियों से जुड़े 118 मोबाइल एप को बंद किया

 सरकार ने पबजी गेमिंग एवं चीन कंपनियों से जुड़े 118 मोबाइल एप को बंद किया

सरकार ने बुधवार को चीन से जुड़े 118 मोबाइल एप एवं लोकप्रिय गेमिंग एप पबजी पर प्रतिबंध लगा दिया है।  सरकार ने बताया कि एप से देश की शांति व्यवस्था, रक्षा, सुरक्षा, और संप्रभुता एवं अखण्डता को खतरा है। यह भारत सरकार द्वारा चीनी मोबाइल एपों पर डिजिटल स्ट्राइक तीसरी बार है। सरकार ने इससे पहले टिकटॉक और यूसी ब्राउजर सहित 59 चीन से संबंधित एप को गत् जून महीने में बंद किया था।

 
इसके बाद 47 एप पर जुलाई में प्रतिबंध लगाया गया। यह कार्रवाई गलवान झड़प के बाद सरकार द्वारा की गयी है। इस बार चीनी सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा से घुसपैठ की कोशिश किया है जिसके चलते तनाव पहले से बढ़ गया है। ऐसे समय में सरकार ने एक बार फिर पबजी गेमिंग सहित चीन कंपनियों से जुड़े 118 मोबाइल एप पर प्रतिबंध किया है। इस तरह चीनी एप कुल 224 पर प्रतिबंध लग चुका है। बुधवार को जारी बैन एप में टेनसेट, वॉचलिस्ट, फेसयू, बायदू, बायदू एक्प्रेस ऐडिशन, अलीपे, वीचैट रीडिंग और कैमगार्ड के अलावा पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट भी है।


सर्व के रिपोर्ट में बताया गया था कि एंड्रॉयड और आइओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कई मोबाइल एप डाटा यूजर का चुरा कर बाहर के देष के सर्वरों पर एकत्र कर रहे है। इसका इस्तेमाल ऐसे लोग कर रहे है जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। इसलिए सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारत की संप्रभुता और नागरिकों की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए इन सब एप को प्रतिबंध कर दिया गया। 

संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -