देश में सरकारी तेल कंपनियों ने जारी किया पेट्रोल – डीजल का दाम, जानें पटना में क्या है दाम
भारत में सरकारी तेल कंपनियों ने आज मंगलवार को पेट्रोल – डीजल का दाम जारी किया है। बता दें कि जारी दाम के अनुसार पेट्रोल कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुआ है। राजधानी पटना में पेट्रोल का दाम 104.57 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल का दाम 95.81 रुपये प्रति लीटर है। एक महीने से पेट्रोल – डीजल का दाम स्थिर है।
जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो क्रूड आयल की दामों में पांच डालर प्रति बैरल तक की कमी आई है।वही, पिछले 43 दिनों में पेट्रोल की दाम करीब 11.52 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ी है। इस दौरान डीजल की दाम 9.08 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ी है।
आपको बता दें कि 17 जुलाई को पेट्रोल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी। डीजल की दाम स्थिर रही थी। उसके बाद 18 जुलाई 2021 से पेट्रोल व डीजल की दामों में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है।बिहार में पेट्रोल -डीजल की कीमतों में भले ही वृद्धि नहीं हुई है। लेकिन आम लोग पहले से बढ़े दाम से परेशान हैं। आम लोगों को दामों में कमी आने का इंतजार है।