सरकारी टॉस्कफोर्स ने प्लाज्मा थेरेपी को कोरोना ईलाज की सूची से हटाया

 सरकारी टॉस्कफोर्स ने प्लाज्मा थेरेपी को कोरोना ईलाज की सूची से हटाया

सरकारी टॉस्कफोर्स के निर्देश पर प्लाज्मा थेरेपी को कोरोना संक्रमितों के ईलाज की सूची बाहर किया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना ट्रीटमेंन्ट प्रोटोकॉल से प्लाज्मा थेरेपी हटाया गया है। नेशनल टास्कफोर्स के द्वारा बीते कुछ दिन पहले प्लाज्मा थेरेपी पर चर्चा की गयी थी। चर्चा में कोई फायदा प्लाज्मा थेरेपी से नहीं होने की बात कही गयी थी। कोरोना संक्रमित मरीजों के मैनेजमेंट के लिए हेल्थ मिनिस्ट्री के संयुक्त निगरानी समूह द्वारा रिवाइज्ड क्लीनिक गाइडलाइन जारी किया गया है।
रिवाइज्ड गाइडलाईन के अंतर्गत प्लाज्मा थेरेपी का कोरोना ईलाज हेतु कोई जिक्र नहीं किया गया है। जबकि इसके पूर्व में प्लाज्मा थेरेपी को शामिल किया गया था। चिकित्सकों द्वारा कोरोना के गंभीर मरीजों के ईलाज में प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल किया जा रहा था।
कोविड वायरस से संक्रमित मरीजों की मौतों की आषंका को कम करने में प्लाज्मा थेरेपी को कारगर नहीं पाये जाने की वजह से कोरोना ईलाज की सूची से प्लाज्मा थेरेपी को बाहर कर दिया गया है। चिकित्सकीय प्रबंधन निर्देषों के तहत प्लाज्मा थेरेपी को पहले ही हटाने की संभावना बताई गयी थी।
आईसीएमआर के नेशनल टॉस्कफोर्स की बैठक में सभी सदस्यों का कोरोना मरीजों के ईलाज से प्लाज्मा थेरेपी को हटाये जाने की सलाह दी। प्लाज्मा थेरेपी चिकित्सकीय पद्धति का कई मामलों के अंतर्गत अनुचित रूप से इस्तेमाल हो रहे थे। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -