शराब पकड़े जाने पर गोदाम व मकान को जब्त कर अब सरकार करेगी निलामी
पटना में अगर अब शराब गोदाम व मकान में पकड़ी गयी तो सरकार गोदाम व मकान को जब्त कर सरकार उसे नीलामी कर देगी। गत् गुरूवार को प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने शराबबंदी अभियान को लेकर पटना प्रमंडल में एक अहम बैठक की गयी है। इस बैठक के दौरान शराबबंदी अभियान को सख्ती से पालन सुनिष्चित करने हेतु सभी डीएम व एसपी को निर्देष दिए गए है। ऐसे व्यक्तियांे जो शराब के अवैध कारोबार में लिप्त है उन पर कठोर कार्रवाई किए जाए। षराब मकान व गोदाम में पकड़े जाने पर नीलामी किया जाएगा।
जिलावार समीक्षा करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने पाया कि जब्त वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया में तेजी आयी है। उन्होंने अनुमंडलवार समीक्षा कर दो माह नीलाम किये गये वाहनों का रिपोर्ट देने का निर्देष सभी डीएम को दिए है, तथा उत्पाद विभाग द्वारा जब्त वाहनों की नीलामी व अधतन् स्थिति का थानावार रिपोर्ट देने हेतु कहा है।
जिलावार जब्त षराब को नष्ट करने की स्थिति पर भी बैठक के दौरान समीक्षा की गयी।
आयुक्त ने बैठक के दौरान कहा कि विधि-व्यवस्था से भूमि विवाद संबंध है। ऐसे मामलों के तहत् थाने में ही संयुक्त रूप से सीओ और थानाध्यक्ष द्वारा स्थलीय निरीक्षण व दोनों पक्षों की सुनवाई कर मामलों का निष्पादन थाने में ही करें।
अवैध कारोबार शराब के धंधे से जुड़े लोगों पर कार्रवाई में तेजी लानें के लिए असामाजिक त्तवों पर नजर रखन, छापेमारी में तेजी, रात्रि गश्त को बढ़ावा देने का निर्देष दिए गए है, तथा साथ ही एसएसपी, एसपी व डीएसपी को तत्परता व सक्रिय रखने का निर्देष कार्यरत अधिकारियों व कमिर्यो को दिए है।
संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।