PM मोदी से मिलने पहुंचे राज्यपाल फागू चौहान, क्या बिहार में होगा बड़ा बदलाव?

 PM मोदी से मिलने पहुंचे राज्यपाल फागू चौहान, क्या बिहार में होगा बड़ा बदलाव?

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान दिल्ली दौरे पर हैं। राज्यपाल फागू चौहान ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पीएमओ पहुंचे। पीएम मोदी से उनकी क्या बातचीत हुई इस संबंध में जब मीडिया ने पूछा तो सवालों का जवाब देने से बचते दिखे। 

बिहार में सत्ता परिवर्तन के सियासी कयासों के बीच एक तरफ पर लालू पटना लौट रहे हैं तो दूसरी तरफ है बिहार के राज्यपाल दिल्ली दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर बिहार की सियासी घटनाक्रम की जानकारी दी। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान पीएमओ पहुंचे हैं हालांकि मीडिया के सवालों से राज्य पाल मीडिया के सवालों से बचते दिखे।

आपको बता दें कि बिहार की सियासत में यह चर्चा की जा रही है कि क्या नीतीश कुमार बिहार में सत्ता परिवर्तन कर सकते हैं.. इसके लिए कहा जाने के लिए जेडीयू ने अपने तमाम विधायकों को 72 घंटे तक पटना से बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया है हालांकि इस पर जेडीयू के नेताओं की अलग-अलग सफाई भी आ चुकी है लेकिन यह तमाम प्रयासों के बीच जेडीयू के नेता अब भी संशय की स्थिति में है..

संबंधित खबर -