देश में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर महागठबंधन का केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन

 देश में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर महागठबंधन का केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन

महागठबंधन दलों के द्वारा केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में आज जिला मुख्यालय शहीद स्मारक के अलावा सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम है। इस बात की जानकारी राजद जिला महासचिव संतोष यादव ने दी।

जिला राजद महासचिव ने बताया कि केंद्र सरकार के खिलाफ मंहगाई, जातिगत गणना, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्था का दुरुपयोग, संविधान- लोकतंत्र पर बढ़ते, दलित-गरीबों की आवास-खाद्य व अन्य योजनाओं में कटौती, किसानों की आय दोगुनी करने, एमएसपी को कानून मान्यता देने एवं इसका विस्तार सभी फसलों तक करने शहीद स्मारक किला परिसर के प्रभारी संजय पासवान, बरियारपुर के प्रभारी शशि भूषण अलवेला प्रभारी बनाया गया ।

विक्रमशिला एक्सप्रेस कल्याणपुर स्टेशन पर लगभग डेढ़ घंटे तक रुकी रही भागलपुर से दिल्ली जा रही आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को कल्याणपुर रेलवे स्टेशन पर अचानक ब्रेक शू में आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण लगभग डेढ़ घंटे तक रूकी रही|जिस कारण से स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा|जबकि अप ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3 घंटे, तिलरथ जमालपुर पैसेंजर अपने निर्धारित समय से 1 घंटे, रामपुर गया पैसेंजर अपने निर्धारित समय से 90 मिनट, न्यू दिल्ली कोटा हमसफर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 90 मिनट विलंब से परिचालन हुआ|जिस कारण से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को विशेष परेशानियां हुई|

संबंधित खबर -