बंगाईगांव में 5147 वा महाराजा श्री अग्रसेन जयंती समारोह का संस्कृति संध्या के साथ भव्य आयोजन

 बंगाईगांव में 5147 वा महाराजा श्री अग्रसेन जयंती समारोह का संस्कृति संध्या के साथ भव्य आयोजन

तिलक चंद्र प्रसाद,30अक्टूवर 2023 बंगाईगांव: निचले असम के बंगाईगांव शहर में श्री अग्रवाल समाज सभा,युवा परिषद तथा महिला शाखा (बंगाईगांव ) के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के वंशज तथा समाजवाद के प्रणेता एवं विश्व में प्रेम और भाईचारा का प्रचार करने वाले महाराजा श्री अग्रसेनजी की 5147वीं जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसके अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण किया गया।

चार दिवसीय समारोह के प्रथम चरण में 15 अक्टूबर को विशाल शोभा यात्रा निकाली गई तथा श्री गणेशजी, श्री लक्ष्मी जी तथा महाराजा श्री अग्रसेन जी की पूजा अर्चना की गई। दूसरे और तीसरे चरण में 27 एवं 28 अक्टूबर को खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्याओं में समाज के बच्चों एवं महिलाओं ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। चौथे चरण में 29 अक्टूबर को जयंती का मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । अग्रवाल समाज सभा के अध्यक्ष मनोज हरलालका ने महिला शाखा की अध्यक्षा सरोज हरलालका एवं युवा परिषद के अध्यक्ष गोविंद अग्रवाला के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया एवं ध्वजागान प्रस्तुत किया गया।

समाज के वरिष्ठ सदस्य प्रेमनाथ हरलालका, बनवारी लाल बुधिया, भगवती प्रसाद हरलालका एवं सरोज हरलालका ने दीप प्रज्वलन किया। संजय बजाज, राज कुमार बजाज एवं सरोज अग्रवाल ने माल्यार्पण किया। राष्ट्रीय गान के पश्चात् समाज में गत एक वर्ष में देवलोक गमन हुए सभी लोगों को 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के छोटे-छोटे बच्चों के अलावा समाज की बहूएं ने भी बहुत सुंदर एवं मनमोहक प्रस्तुति दी । सांस्कृतिक प्रस्तुति इतनी मनमोहक थी कि कई बार प्रांगण में उपस्थित समाज बंधुओ ने भी नाचते हुए इसका आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान उन बच्चों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने विभिन्न परीक्षाओं में सफलता के साथ विशेष स्थान हासिल किया। इसी क्रम में बंगाईगांव के युवक कैप्टन तुषार अग्रवाल को वाणिज्यिक पायलट बनने पर विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। ज्ञात होगी I

शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ मुरारी लाल अग्रवाला एवं डॉ सुधा अग्रवाल द्वारा मैट्रिक में उच्चतम नंबर लाने के लिए कृषा सुरेका को ₹11000 का नगद पुरस्कार एवं एमबीए में प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान के लिए प्रिया अग्रवाल को ₹21000 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । प्रत्येक वर्ष श्री अग्रवाल समाज सभा बंगाईगांव द्वारा समाज की उन दो विभूतियों को *अग्र गौरव* सम्मान से सम्मानित करती है जिन्होंने समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य किया हो। इसी क्रम में धुबड़ी के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश हरलालका को तथा पाठशाला निवासी एवं गुवाहाटी प्रवासी राजकुमार जालान को अग्र गौरव की उपाधि से अलंकृत किया गया। उन्हें सोल, जापी, दुपट्टा,स्मृति चिन्ह एवं अग्र परिवार परिचय पुस्तिका देकर सम्मानित किया गया। इन्होंने अपने संबोधन में अग्रवाल समाज के प्रगति के बारे में चर्चा की तथा किस तरह हम बच्चों को आगे बढ़ा सके उसे पर भी अपने विचार प्रकट किए।

पूरे रंगारंग कार्यक्रम का सफल संचालन महेश कुमार अग्रवाल एवं दीपाली अग्रवाल द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अग्रवाल समाज सभा के अध्यक्ष मनोज हरलालका को 5000 वृक्षारोपण के महान कार्य के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में रोचकता प्रदान करने के लिए निशुल्क लकी ड्रा का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने इसका भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में अग्रवाल युवा परिषद, बरपेटा रोड की अध्यक्षा रचना तुलसियान के साथ कुसुम मोर, आशीष अग्रवाल, अमित तुलस्यान एवं राहुल अग्रवाल भी उपस्थित थे । धुबड़ी के सामाजिक कार्यकर्ता संजय छावछरीया ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बंगाईगांव म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के चेयरमैन सुभाष चंद्र दास भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल करने में पवन हरलालका, संजय बजाज, गोपाल हरलालका, प्रमोद सुरेका, राजेश अग्रवाला, अशोक सुरेका, अभिषेक अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, राजकुमार बजाज, महेश कुमार अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, प्रमोद हरलालका,हेमा अग्रवाल, शिखा हरलालका, ज्योति अग्रवाल, दीपाली अग्रवाल, श्रीमती अनु अग्रवाल, अर्चना सुरेखा, नीलम अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल के अलावा सभी सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा । अध्यक्ष मनोज हरलालका ने कार्यक्रम सफल करने के लिए सभी को धन्यवाद प्रदान किया । यह जानकारी प्रचार सचिव गोपाल हरलालका ने दी।

संबंधित खबर -