महावीर जयंती पर पटना के बांकरगंज जैन मंदिर से बैंड बाजा के साथ निकली भगवान महावीर की भव्य रथयात्रा
पटना : जैन समाज द्वारा आज मंगलवार को महावीर जयंती पर पटना के बांकरगंज जैन मंदिर से भगवान महावीर की भव्य रथयात्रा निकाली गई। बैंड बाजा और झांकियों के साथ यह यात्रा निकली है। बांकीपुर विधायक नितिन नवीन सहित शहर से जैन समाज के करीब 250 से 300 लोग इसमें शामिल हुए अहि ।
आपको बता दें रथयात्रा के पूर्व मंदिर में विभिन धार्मिक अनुष्ठान किया गया, फिर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की रौनक घोड़े, बरगी, भगवान का अलौकिक रथ, स्कूटी पर सवार जैन श्वेतांबर समाज की महिलाएं एवं जैन समाज के पुरुष वर्ग भजन को गाते गुनगुनाते और झूमते हुए भगवान की भक्ति में लीन नजर आए।
इस दौरान महिलाएं बीच सड़क पर जमकर डांडिया खेलती नजर आई। इसके साथ ही लाल रंग के कपड़े में महिलाएं सज धज कर स्कूटी से जुलूस निकालते हुए दिखाई दीं। बाकरगंज जैन मंदिर से निकली यह शोभायात्रा गांधी मैदान, एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, राजेंद्र पथ, कदमकुआं, श्री दिगंबर जैन मंदिर, कांग्रेस मैदान, नाला रोड, ठाकुरबाड़ी रोड होते हुए पुनः श्री जैन श्वेतांबर मंदिर नागेश्वर कॉलोनी आएगी।