कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अपनाएं,’ ग्रीन टी’
कोरोना के मामले में भले ही गिरावट देखी जा रही है। लेकिन अभी भी कोरोना से संक्रमण पूरी तरह से रुका नहीं है। इस महामारी को रोकने के लिए हर देश की सरकार हर तरह से प्रयास कर रही है। भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया है। लोगों के अंदर एक खौफनाक डर पैदा कर दिया था। ऐसे में एक अध्ययन से पता चला है कि ग्रीन टी के सेवन से कोरोना संक्रमण को से बचा सकता है।
आपको बता दें कि ग्रीन टी सेहत के लिए फायदेमंद होता है। लोग इसका सेवन बढ़ते वजन को घटाने के लिए भी करते हैं। इसके साथ ही इसके सेवन से हृदय रोग का भी खतरा कम रहता है।RAC एडवांस पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, यह कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ग्रीन टी बहुत मददगार साबित हो रहा है।
दरअसल, ग्रीन टी में सबसे ज्यादा गैलोकैतेचिन नामक कंपाउंड पाया जाता है। जिसकी मदद से शरीर में एक ऐसी दवा विकसित हो सकती है जो कोरोना संक्रमण होने से बचाएगी।