मुजफ्फरपुर में किराना व्यवसायी को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, जाँच में जुटी पुलिस

 मुजफ्फरपुर में किराना व्यवसायी को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, जाँच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर में गुरुवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक किराना व्यवसायी को गोली मार दी I दो की संख्या में बदमाश बाइक से गोली मारने के लिए पहुंचे थे I घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई I घटना जिले के कांटी थाना क्षेत्र की है I घायल हुए व्यवसायी की पहचान रामपुर लक्ष्मी वार्ड 19 निवासी गुड्डू सिंह (40 वर्ष) के रूप में हुई है I जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है I

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुड्डू सिंह अपनी दुकान के बाहर ही थे तभी बाइक सवार बदमाश पहुंचे और गोली मार दी I दो गोली चली I गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए I आनन-फानन में किराना व्यवसायी गुड्डू सिंह को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया I फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस की जांच शुरू है I

उधर घटना में घायल हुए किराना व्यवसायी गुड्डू सिंह ने बताया कि देर शाम वह अपनी दुकान के बाहर खड़े थे I कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए जा रहे थे I इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश आए I एक ने हेलमेट पहना था I उसने गोली चला दी I मुझे दो गोली लग गई जिसमें मैं घायल हो गया I एक गोली सिर को छूकर निकल गई जबकि दूसरी गोली सीने में लग गई I घटना के पीछे प्रतीत हो रहा है कि जमीन की हाल-फिलहाल में जो हमने खरीदारी की थी उसको लेकर कुछ लोगों की ओर से धमकी दी जा रही थी I इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी वेस्ट अभिषेक आनंद ने बताया कि देर शाम को कांटी थाना क्षेत्र में एक किराना व्यवसायी को गोली मारी गई है I घटना को लेकर घायल का बयान लिया जा रहा है I सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है I

संबंधित खबर -